Categories: TVEntertainment

बिकिनी में मालदीव्स की गर्मी बढ़ाने के बाद हिना खान ने चादर में लिपट कर कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें एक्ट्रेस का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार (Hina Khan Increasing Heat of the Maldives in Her Latest Bold Photoshoot, See Her Most Glamorous Avatar)

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस-11’ तूफानी कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने वेकेशन के दौरान लगातार हिना खान अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके लाखों फैन्स के रातों की नींद चुरा रही हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर कहर बरपा रही हिना खान ने अपने वेकेशन से बोल्ड फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हिना खान सफेद चादर में लिपटकर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप हिना के ग्लैमरस अंदाज़ पर अपना दिल हार जाएंगे.

हिना खान ने अपनी बोल्ड फोटोशूट की जो तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं, उनमें वो सफेद चादर में लिपटी हुई बैकलेस नज़र आ रही हैं. उनकी खूबसूरत पिक्स के साथ मालदीव के दिलकश नज़ारे भी दिखाई दे रहे हैं. चलिए नज़र डालते हैं उनकी अब तक की सबसे ग्लैमरस तस्वीरों पर…

हिना की इस टॉपलेस तस्वीर में उनका अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नज़र आ रहा है. सफेद चादर में लिपटी हिना ने हाथ में ड्रिंक का ग्लास दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही मालदीव के समंदर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. यह भी पढ़ें: मालदीव वेकेशन के दौरान पिंक बिकिनी में हिना खान से बरपाया कहर, देखें एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ (Hina Khan Looks Stunning in Pink Bikini During Maldives Vacation, See Her Hot Photos)

इस तस्वीर में हिना अपनी खुली जुल्फ़ों को लहराती हुई. समंदर की सुंदरता को न सिर्फ निहार रही हैं, बल्कि अपने इस अवतार से मालदीव का तापमान भी बढ़ा रही हैं.

मालदीव में समंदर के बीच नज़र आ रही हिना अपने हाथ में थामें ड्रिंक के साथ गज़ब का पोज़ दे रही हैं. उनका ये हॉट अंदाज़ फैन्स के रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है.

हाथ में थामें ड्रिंक के ग्लास को ऊपर की ओर करते हुए हिना आसमान को निहार रही हैं. उनका यह हॉट और सेक्सी अंदाज़ फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.

बैकलेस होकर पोज़ देती हिना की जुल्फें समंदर की मदमस्त हवाओं के साथ लहरा रहीं हैं और ऐसा लगता है जैसे वो अब अपने हाथों में थामे हुए जाम को होंठों से लगाने जा रही हैं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे, जेनिफर विंगेट समेत गुस्से में सरेआम तमाचा जड़ चुकी हैं टीवी की ये 6 हसीनाएं (From Jennifer Winget to Ankita Lokhande, 6 TV actresses who slapped their partner in public)

सफेद चादर में लिपटकर हिना पोज़ दे रही हैं. इसमें वो बैकलैस नज़र आ रही हैं. उनका यह कातिलाना अंदाज उनके चाहने वालों पर कहर बरपा रहा है.

इस तस्वीर में हिना अपने एक हाथ से अपनी बिखरी हुई जुल्फों के साथ अटखेलियां करती दिख रही हैं, जबकि उनके दूसरे हाथ ड्रिंक नज़र आ रहा है.

टॉपलेस बोल्ड फोटोशूट के अलावा हिना की यह तस्वीर भी फैन्स का दिल धड़का रही है. इस तस्वीर में हिना ब्लू कलर की बिकिनी में कहर बरपा रही हैं. उन्होंने सफेद रंग ही स्टाइलिश हैट कैरी की है. इसके साथ ही व्हाइट और ब्लू कलर का खूबसूरत स्टॉल उन पर काफी जंच रहा है.

इस तस्वीर में हिना पिंक बिकनी में समंदर किनारे लेटकर गज़ब का पोज़ दे रही हैं. मालदीव में समंदर का खूबसूरत नज़ारा और समंदर की रेत पर लेटी हिना अपनी अदाओं से तापमान बढ़ा रही हैं.

मालदीव वेकेशन से हिना की बोल्ड और सेक्सी फोटोज़ को फैन्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उन पर कमेंट्स करके अभिनेत्री के हुस्न की तारीफ भी कर रहे हैं. आलम तो यह है कि हिना के ग्लैमरस अंदाज की फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बता दें कि हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर हैं. वेकेशन पर होते हुए भी हिना सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़ी हैं और लगातार अपनी फोटोज़ उनके साथ शेयर कर रही हैं. उनके फैन्स भी उनकी मनमोहक तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. जब हिना वेकेशन के लिए निकली थीं, तब भी उन्होंने फोटोज़ शेयर करके इसकी जानकारी अपने फैन्स से शेयर की थी. यह भी पढ़ें:साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)

गौरतलब है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. हाल ही में फैन्स हिना को ‘बिग बॉस-14’ में सीनियर मेंबर के तौर पर भी देख चुके हैं. वह ‘कसौटी जिंदगी की सीज़न 2’ में कोमोलिका और ‘नागिन-4’ में नागेश्वरी के अवतार में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा हिना फिल्म ‘हैक्ड’ में भी अपनी अदायगी का जौहर दिखा चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli