टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान एक मॉडल भी हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. फिर इसके बाद साल 2018 में आनेवाले सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना खान ने कोमोलिका का किरदार निभाया. आज के समय में वो टीवी की जानी मानी हस्ती हैं. सीरियल के अलावा हिना खान ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
यही नहीं हिना खान के नाम कई रियालिटी शोज भी हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 11’ में पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थीं. इसके बाद रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिना खान ने पार्टिसिपेट किया और इसमें भी वो रनर अप ही रही थीं. इतना ही नहीं, हिना खान तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी शिकरकत कर चुकी हैं.
अपनी जिंदगी के काफी कम समय में ही हिना खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन एक ऐसा काम है जो वो कभी नहीं करना चाहती हैं और वो काम है माता-पिता का दिल दुखाना. एक्ट्रेस का कहना है कि जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए वो अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाएंगी.
जब हिना खान ‘बिग बॉस’ के घर में थीं तो उन्होंने कहा था कि वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि उनकी शादी होने से पहले तक उनके माता पिता के पास उनका खुद का घर हो और वो खुद का खर्चा भी चला सकें. बहुत दुख की बात है कि कोरोना काल में हिना खान ने अपने पिता को खो दिया था. फिलहाल वो अपनी मां के साथ रहती हैं.
मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…
बिजनेस टायकून संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने भाई संजय…
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) फिलहाल जिंदगी के सबसे बुरे दौर…
हाल ही में एक बुरी खबर सुनने में आ रही है टीवी की दुनिया के…
शादी के बाद इंटरफेथ मैरिज को लेकर बुरी तरह ट्रोल होनेवाले सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर…
विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…