Entertainment

हॉरर मूवी इट ने दंगल और बाहुबली को छोड़ा पीछे, तीन दिन में की 1150 करोड़ की कमाई( Horror Movie IT Surpassed Dangal And Bahubali)  

हॉलीवुड फिल्म ‘इट’ ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जिस आंकड़े पर पहुंचने में दंगल व बाहुबली जैसी फिल्मों हफ़्तों लग गए, उस जादुई आंकड़े पर इस फिल्म में महज तीन दिन में छू लिया. फिल्म का बजट 3.50 करोड़ डॉलर (224 करोड़ रुपये) है.

यह फिल्म पॉप्युलर हॉहर राइटर स्टिफ़न किंग की नॉवेल पर आधारित है. इट ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपने बजट की तीन गुना कमाई कर ली है.  आपको बता दें कि आमिर खान की ‘दंगल’ ने 2 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि ‘बाहुबली’ ने 1700 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. वहीं 8 सितंबर को रिलीज हुई हॉरर मूवी इट ने कई पुरानी हॉरर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  इट को आजतक की सबसे डरावनी फिल्म माना जा रहा है. यह सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाली हॉरर फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म को एंडी मुशिएती ने डायरेक्ट किया है.  स्टीफन ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही कहा था कि यह आपको एक अलग अहसास कराएगी. हर लेवल पर आपको इसे देखकर मजा आएगा.  फिल्म ने पहले दिन 326.2 करोड़ की कमाई की. रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई का रिकॉर्ड इससे पहले 2013 की रिलीज ‘द कंज्यूरिंग’ के नाम था. जिसने पहले दिन 262.2 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म की कहानी मैने के डेरी शहर की है. यहां के बच्चे काफी डरे हुए हैं और उनके डर का कारण पेनीवाइज नाम का शैतानी जोकर है. फिल्म दो भाग में बनी है. पहला पार्ट 8 सितंबर को रिलीज़ हुआ और दूसरा 2019 में रिलीज़ होगा.

ये भी पढ़ेंः Viral!!!रिया सेन की किसिंग पिक

फिल्म और टीवी जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli