Home Cleaning Tips: स़िर्फ एक घंटे में करें घर की सफाई (How To Clean House In An Hour, Follow These Easy Cleaning Tips)

घर की साफ़-सफ़ाई का नाम लेते ही मन में ख़्याल आने लगता है कि पूरा दिन लग जाएगा सफाई में… बाकी काम रुक जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. स़िर्फ एक घंटे में भी घर को चकाचक किया जा सकता है. बस हमारे बताए कुछ ईज़ी ट्रिक्स को अपनाइए और मिनटों में अपना आशियाना चमकाइए.

ज़रा सोचिए कि आप आज आराम के मूड में हैं, तभी ऑफिस से अचानक पति ने फोन करके कहते हैं कि एक घंटे में वो अपने किसी ख़ास दोस्त के साथ घर आने वाले हैं. ऐसे में सबसे पहले आपकी नज़र जाएगी घर में बिखरे पड़े सामान और गंदगी पर. आप हैरान-परेशान होकर सोचने लगेंगी कि इतनी जल्दी आप घर की सफ़ाई कैसे कर सकती हैं. टेंशन मत लीजिए, क्योंकि हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिससे स़िर्फ घंटे भर में आपके घर की सफ़ाई भी जाएगी और आपको थकान भी महसूस नहीं होगी.

लिविंग रूम से करें शुरुआत


एक घंटे में घर की सफ़ाई करने का सबसे आसान तरीक़ा है कि सफ़ाई की शुरुआत लिविंग रूम से करें. कैसे करें लिविंग रूम की सफ़ाई? आइए, जानते हैं:

  • सबसे पहले गंदे डोरमैट को हटाकर उसकी जगह साफ़ डोरमैट बिछाएं, क्योंकि मेहमान की नज़र सबसे पहले इसी पर पड़ेगी.
  • अब मुख्य दरवाज़े के सामने पड़े शोकेस पर रखे सामान की डस्टिंग करें.
  • अब फटाफट अपने सोफे को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. इस सफ़ाई में 5 मिनट से ज़्यादा का समय न लगाएं.
  • सोफे को क्लीन करने के बाद उसके कुशन के कवर झट से बदलें. इससे सोफे का लुक बदल जाएगा.
  • फ्लोर पर पड़े कार्पेट (कालीन) को साफ़ करने की बजाय उसे उठाकर स्टोर रूम में रखें और उसकी जगह नया कार्पेट बिछाएं.
  • खिड़की पर टंगे पुराने परदों को तुरंत उतारें और उसकी जगह दूसरे साफ़ परदे टांगें.
  • लिविंग एरिया में फैले बच्चों के खिलौने, बुक्स आदि सामान समेटकर स्टोर रूम में रखें.
  • सोफा टेबल पर हल्के हाथों से गीले कपड़े से सफ़ाई करें
  • अब वैक्यूम क्लीनर से पूरे कमरे की सफ़ाई करें.
  • एक नज़र कमरे पर डालें कि कहीं कुछ बचा रह गया हो तो उठा लें.

मिनटों में करें डाइनिंग रूम की सफ़ाई

डाइनिंग रूम की सफ़ाई में 5 मिनट से ज़्यादा लगाने की ज़रूरत नहीं है. यूं करें सफ़ाई की शुरुआतः

  • सबसे पहले डाइनिंग टेबल पर पड़े एक्स्ट्रा सामान को उठाकर किचन में रख दें.
  • अब एक साफ़ कपड़े से पूरे टेबल को पोंछें, ताकि अगर सुबह के नाश्ते के समय कुछ गिरा हो तो वो साफ़ हो जाए.
  • अब टेबल पर नया टेबल क्लॉथ बिछाएं.
  • सभी कुर्सियों को साफ़ कपड़े से झाड़ें और टेबल के पास सही तरी़के से लगा दें.
  • इस रूम के परदे को बदलें. इससे पूरे रूम का मेकओवर हो जाएगा.

अब बारी बेडरूम की

वैसे तो पति के दोस्त आपके कमरे में आएंगे नहीं, लेकिन अगर लगे हाथ बेडरूम की भी सफ़ाई हो जाए, तो इसमें बुरा ही क्या है.

  • सबसे पहले बेडरूम के बेड को साफ़ करें. बेडशीट चेंज करके आप कमरे का लुक बदल सकती हैं.
  • बेडरूम में लगे परदों को बदलें.
  • पिलो कवर चेंज करके भी कमरे का लुक बदला जा सकता है.
  • बेडरूम में पड़े गंदे कपड़ों को समेटें और वॉशिंग मशीन में डाल दें.
  • अब फ्लोर की सफ़ाई करें.

किचन को करें मैनेज
वैसे तो किचन को साफ़ करने में बहुत समय लगता है, लेकिन आपके पास ज़्यादा व़क्त नहीं है, किचन की सफ़ाई की सफ़ाई में थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं.

  • सबसे पहले किचन में गंदे पड़े बर्तनों को साफ़ करके उन्हें सही तरह से अरेंज करें.
  • किचन में बिखरे पड़े सामान के डिब्बों को करीने से रैक पर सजाएं.
  • अगर गैस पर कुछ गिरा है, तो उसे साफ़ कर लें.
  • किचन फ्लोर को साफ़ करें, क्योंकि वो ज़्यादा गंदा होता है.
  • अंत में किचन में रूम फ्रेशनर स्प्रे करें.

काम के टिप्स

  • सफ़ाई शुरू करने से पहले म्यूज़िक सिस्टम ऑन करके अपने पसंदीदा गानों की डीवीडी लगाकर वॉल्यूम थोड़ा तेज़ कर लें. इससे आपके पैर थिरकने लगेंगे और हाथ तेज़ी से चलने लगते हैं. यक़ीन मानिए इससे सफ़ाई भी बहुत जल्दी हो जाएगी.
  • सफ़ाई में लगने से पहले ढीले-ढाले कपड़े पहनें. जिसमें आप पूरी तरह से कंफर्टेबल हों, वही कपड़े पहनें. टाइट कपड़े पहनकर सफ़ाई करने से बार-बार आपका ध्यान कपड़ों पर जाएगा और सफ़ाई करने में ज़्यादा समय लगेगा.
  • घर की सभी खिड़कियां खोल दें. इससे घर में ताज़ी हवा आएगी. ताज़ी हवा और पर्याप्त रोशनी से घर का पूरा माहौल बदल जाएगा.
  • मेहमान के आने से ठीक 5 मिनट पहले रूम फ्रेशनर से पूरे घर में स्प्रे करें. इससे घर में ख़ुशबू बिखर जाएगी औैर मेहमान का मूड फ्रेश हो जाएगा.
  • घर की सफ़ाई तो आपने एक घंटे में कर ली, लेकिन ख़ुद उसी कपड़े में न रहें. सफ़ाई करने के बाद ख़ुद भी फ्रेश हो जाएं और अच्छी तरह ड्रेसअप होकर म्यूज़िक को धीमा करके सोफे पर बैठकर आराम फरमाएं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024

भैरवी (Short Story: Bairavi)

अपर्णा देशपांडेआजही त्याने तबला जमवला. वादी ठोकून घेतल्या. मोबाईलवर गोहरजानची ठुमरी लावली आणि ताल धरला.…

April 13, 2024

 खास मित्राच्या जन्मदिनी अनुपम खैर भावूक, शेअर केल्या सतीश कौशिक यांच्या आठवणी(Anupam kher Wishes late Best Friend Satish Kaushik On His Birth Anniversary)

दिवंगत अभिनेते सतीश कौशिक यांचा आज वाढदिवस आहे. त्याच्या बेस्ट फ्रेंडच्या वाढदिवसानिमित्त अभिनेता अनुपम खेरने…

April 13, 2024

अनुपम खेर को आई दिवंगत सतीश कौशिक की याद, दिल को छू लेने वाला नोट शेयर कर किया दोस्त को बर्थडे विश (Anupam kher Wishes late Friend Satish Kaushik On His Birthday)

आज दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का बर्थडे है. अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे के अवसर…

April 13, 2024
© Merisaheli