Entertainment

‘अनुपमा’ से पहले कभी किसी अवॉर्ड शो में भाव नहीं मिलता था… 22 साल बाद मिली पहचान, बोलीं रुपाली गांगुली… (‘I Used To Be Ignored During Award Functions, Anupamaa Has Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा शो जबसे शुरू हुआ है लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. टीआरपी में हमेशा आगे रहनेवाला ये शो कामयाबी के नए झंडे गाड़ रहा है और इतना ही नहीं इस शो से जुड़े तमाम कैरेक्टर्स को इतनी पॉपुलैरिटी मिली है कि वो अपने रियल नाम कि बजाय शो के किरदार से जाने जाने लगे हैं.

इस शो से सबसे ज़्यादा पहचान मिली रुपाली गांगुली को जो शो में लीड रोल अनुपमा का किरदार निभा रही हैं. ऐसा नहीं है कि रुपाली ने इससे पहले अच्छे शोज़ नहीं किए, वो सालों से टीवी से जुड़ी हैं और सारा भाई वर्सेज़ सारा भाई में मोनीषा बनकर भी उन्होंने काफ़ी वाहवाही लूटी थी. उससे पहले वो संजीवनी में भी काम कर चुकी थीं. लेकिन अनुपमा ने उन्हें जो कामयाबी और पहचान दी है वो इससे पहले उन्हें किसी शो ने नहीं दी.

इसी शो ने उन्हें कई अवॉर्ड्स भी जिताए. हाल ही में एक अवॉर्ड शो आयोजित हुआ जिसमें न सिर्फ़ उन्हें अवॉर्ड मिला बल्कि इवेंट में वो छाई रहीं. गुलाबी ड्रेस में उनका लुक कमाल का था और सारी लाइमलाइट वो चुरा ले गई.

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बरसों पुराना दर्द साझा किया और कहा कि अनुपमा ने उनकी क़िस्मत और ज़िंदगी बदल दी. ऐसा नहीं है कि सारा भाई और संजीवनी ने उन्हें कामयाबी नहीं दी लेकिन वो हमेशा से चाहती थीं कि कोई ऐसा किरदार हो जिसमें वो लीड रोल कर सकें और वो बेहद खुश हैं कि राजन शाही उनके पास इस शो का ऑफर लेकर आए और उन्होंने अनुपमा किया, जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी.

रुपाली ने कहा एक समय था जब मुझे अवॉर्ड शोज़ में इग्नोर और साइडलाइन कर दिया जाता था. अवॉर्ड शो में मुझे भाव नहीं मिलता था लेकिन अब मुझे वो पहचान मिली है. मैं चाहती थी कि किसी शो की लीड बनूं और कोई शो मेरे नाम से चले और पहचाना जाए, पूरे 22 साल बाद मुझे यह पहचान मिली.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli