अनुपमा शो जबसे शुरू हुआ है लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. टीआरपी में हमेशा आगे रहनेवाला ये शो कामयाबी के नए झंडे गाड़ रहा है और इतना ही नहीं इस शो से जुड़े तमाम कैरेक्टर्स को इतनी पॉपुलैरिटी मिली है कि वो अपने रियल नाम कि बजाय शो के किरदार से जाने जाने लगे हैं.
इस शो से सबसे ज़्यादा पहचान मिली रुपाली गांगुली को जो शो में लीड रोल अनुपमा का किरदार निभा रही हैं. ऐसा नहीं है कि रुपाली ने इससे पहले अच्छे शोज़ नहीं किए, वो सालों से टीवी से जुड़ी हैं और सारा भाई वर्सेज़ सारा भाई में मोनीषा बनकर भी उन्होंने काफ़ी वाहवाही लूटी थी. उससे पहले वो संजीवनी में भी काम कर चुकी थीं. लेकिन अनुपमा ने उन्हें जो कामयाबी और पहचान दी है वो इससे पहले उन्हें किसी शो ने नहीं दी.
इसी शो ने उन्हें कई अवॉर्ड्स भी जिताए. हाल ही में एक अवॉर्ड शो आयोजित हुआ जिसमें न सिर्फ़ उन्हें अवॉर्ड मिला बल्कि इवेंट में वो छाई रहीं. गुलाबी ड्रेस में उनका लुक कमाल का था और सारी लाइमलाइट वो चुरा ले गई.
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बरसों पुराना दर्द साझा किया और कहा कि अनुपमा ने उनकी क़िस्मत और ज़िंदगी बदल दी. ऐसा नहीं है कि सारा भाई और संजीवनी ने उन्हें कामयाबी नहीं दी लेकिन वो हमेशा से चाहती थीं कि कोई ऐसा किरदार हो जिसमें वो लीड रोल कर सकें और वो बेहद खुश हैं कि राजन शाही उनके पास इस शो का ऑफर लेकर आए और उन्होंने अनुपमा किया, जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी.
रुपाली ने कहा एक समय था जब मुझे अवॉर्ड शोज़ में इग्नोर और साइडलाइन कर दिया जाता था. अवॉर्ड शो में मुझे भाव नहीं मिलता था लेकिन अब मुझे वो पहचान मिली है. मैं चाहती थी कि किसी शो की लीड बनूं और कोई शो मेरे नाम से चले और पहचाना जाए, पूरे 22 साल बाद मुझे यह पहचान मिली.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…