Entertainment

न्यू ईयर की पोस्ट में हिंट देने के बाद इलियाना डिक्रूज ने हसबैंड माइकल डोलन के साथ कंफर्म की दूसरी प्रेग्नेंसी, देखें तस्वीर (Ileana D’Cruz confirms Second Pregnancy With Husband Michael Dolan After Hinting At it in New Year post)

इलियाना डिक्रूज (Iliyana Dcruz) अपने फैंस और चाहने वालों को न्यू ईयर के समय एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Second Pregnency) का संकेत दिया था. हाल ही में एक्ट्रेस अपने हसबैंड माइकल डोलन के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म किया है.

रुस्तम एक्टर इलियाना डिक्रूज़ ने 1 जनवरी को अपने फैंस और चाहने वालों को न्यू ईयर विश करने के लिए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ये संकेत दिया था कि वे फिर से प्रेग्नेंट हो सकती है.

और अब आखिरकार इलियाना ने अपने पति माइकल डोलन के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया है. प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इस दौरान होने वाली क्रेविंग की झलक भी दिखाई है.

बीते कल, शनिवार को इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस ने आधी रात को क्रेविंग होने पर खाने वाले वाले स्नैक्स की एक फोटो शेयर की है.

यूजर्स का सबसे अधिक ध्यान खींचा है वो है एक्ट्रेस के कैप्शन ने. तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा – मुझे बिना बताए कि आप गर्भवती हैं, मुझे बताएं कि आप गर्भवती हैं. इस कैप्शन को पढ़ने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को ये कंफर्म हो गया है इलियाना दूसरी बार प्रेग्नेंट है.

इससे पहले भी इलियाना ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. वह और माइकल अपने बेटे को प्यार से पालते हुए महीनों की गिनती करते नजर आ रहे थे।

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli