Entertainment

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, कृति सेनन की मां उतरी आदिपुरुष के सपोर्ट में, कहा- भगवान राम ने सिखाया शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो न कि ये वो जूठे थे, इंसान की गलतियों को नहीं, भावना को समझो… (‘Insaan Ki Galtiyon Ko Nahi Uski Bhavna Ko Samjho… Jai Shri Ram’ Kriti Sanon’s Mother Geeta Supports Adipurush, Netizens React)

फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, इसके डायलॉग और फ़िल्म के कुछ दृश्यों को लेकर तो विवाद चल ही रहा था लेकिन फ़िल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुन्तशिर के बयानों को लेकर भी विवाद खूब बढ़ा. उनके बयान विवाद को कम करने की बजाय आग में घी डालने का काम ज़्यादा कर रहे हैं.

अब इन्हीं विवादों के बीच फ़िल्म में सीता बनी कृति सेनन की मां गीता सेनन फ़िल्म के सपोर्ट के उतरी हैं. एक्ट्रेस की मां ने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए अपनी बात कही. गीता सेनन ने एक चौपाई लिखते हुए अपनी बात कही- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन तैसी… इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी. भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावना को समझो. जय श्री राम!

जैसाकि सबको पता ही है कि फ़िल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित है लेकिन फ़िल्म का विरोध होने लगा. शुरुआत में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिलने के बाद जब लोगों ने फ़िल्म देखी तो सब में रोष बढ़ता गया. लोगों ने इसे एंटी हिंदू और महज़ कमाई के लिए बनाई गई फ़िल्म बताया. विरोध के बाद अब फ़िल्म की कमाई में ज़बर्दस्त गिरावट आई है. कलेक्शन घटता जा रहा है. यहां तक कि नेपाल में तो फ़िल्म को बैन ही कर दिया है.

गीता के इस पोस्ट पर भी लोगों के कमेंट आ रहे हैं और वो कह रहे हैं कि ऐसी फ़िल्म को सपोर्ट करने की बजाय आपको अपनी बेटी को अपना हिंदू कल्चर और वैल्यूज़ सिखाने चाहिए. एक ने लिखा सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए धर्म के साथ मज़ाक़ करना ठीक नहीं. अन्य यूजर ने लिखा कि मैं कृति का फ़ैन हूं लेकिन जो ग़लत है वो ग़लत ही है. यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि आपकी बेटी ने फ़िल्म में काम किया सिर्फ़ इस वजह से आप इसे सपोर्ट कर रही हैं तो हमें आपकी बात पसंद नहीं आई.

Geeta Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli