Entertainment

मलाइका अरोरा, करण जौहर, नताशा पूनावाला सहित अन्य सेलेब्स के साथ करीना कपूर ने की हाउस पार्टी, देखें इनसाइड तस्वीरें (Inside Pics From Kareena Kapoor’s House Party With Malaika Arora, Karan Johar, Natasha Poonawalla And Others)

करीना कपूर ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर में अपने करीबी दोस्तों के लिए हाउस पार्टी होस्ट की. इस हाउस पार्टी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं इन तस्वीरों में सेलेब्स कैसे अपना एक दूसरे के साथ ग्रेट टाइम बिता रहे हैं.

बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ करीना कपूर ने बीती रात अपने आलिशान घर में हाउस पार्टी होस्ट की थी. इस हाउस पार्टी में एक्ट्रेस ने अपने करीबी दोस्तों- फिल्म मेकर करण जौहर, मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, नताशा पूनावाला सहित कई सेलेब्स की इनवाइट किया था.

करीना की इस हाउस  पार्टी की अनेक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. करीना कपूर ने भी खुद इस हाउस पार्टी की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिख – घर में रॉकी है.

मलाइका अरोरा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में एक ब्लरी  फोट शेयर कर कैप्शन में लिखा- कफ्तान गर्ल्स फॉर लाइफ. एक्ट्रेस ने एक और अमृता अरोरा के साथ एक और फोटो शेयर की है.

इस हाउस पार्टी में सब लोग  चिल मूड में नज़र आए. इस पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर और उनके पति सैफ अली खान मिसिंग थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli