शनिवार को ऋतिक रोशन अचानक खबरों में तब छा गए जब वो एक रेस्टॉरेंट के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे नज़र आए. सब…
शनिवार को ऋतिक रोशन अचानक खबरों में तब छा गए जब वो एक रेस्टॉरेंट के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे नज़र आए. सब ये जानने को बेताब थे कि आख़िर ये लड़की है कौन और क्या ऋतिक फिर से प्यार में हैं?
अब इसका खुलासा हो गया है कि वो मिस्ट्री गर्ल कौन है. ये हैं एक्ट्रेस और म्यूजिशियन सबा आज़ाद. सबा ने 2011 में फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप में काम किया था और वो वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं. सबा उम्र में ऋतिक से 16 साल छोटी हैं और वो म्यूज़िक वीडियो भी बना चुकी हैं, उनका एक बैंड भी था और नसीरुद्दीन शाह के बेटे के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. सबा थिएटर भी कर चुकी हैं और उन्होंने दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर उनको तब इतनी पहचान नहीं मिली थी. सबा रॉकेट बॉयज वेब सीरीज़ में भी नज़र आनेवाली हैं.
सबा इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फील लाइक ईश्क में भी नज़र आ चुकी हैं. फ़िलहाल सबा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में हैं और लोग अटकलें लगा रहे हैं कि वो और ऋतिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) के पिता और कैटरीना कैफ (Katrina…
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज…
टीवी के कई सितारे अपने किरदारों के चलते घर-घर में पहचाने जाते हैं. टीवी सीरियल्स…
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के हर सीजन को ऑडियंस का भरपूर…
वैसे तो आमतौर पर बॉलीवुड की अधिकांश एक्ट्रेसेस बढ़ती उम्र के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को…
"आप मेरे पति नहीं होते, तो मेरा भी एक प्यारा-सा परिवार होता. हम कभी साथ…