Entertainment

कैटरीना कैफ सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं? एक्ट्रेस की टीम ने दिया ऐसा जवाब, जिससे टूट सकता है फैन्स का दिल (Is Katrina Kaif Really Pregnant or Not? Actress’ Team Gave Such an Answer, Which May Break Hearts of Fans)

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के बाद से फैन्स उनकी तरफ से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस गुड न्यूज को पाकर फैन्स भी खुशी से झूम उठे, लेकिन क्या सच में कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं? इसे लेकर अब एक्ट्रेस की टीम की तरफ से जवाब आया है, जिसे जानने के बाद शायद फैन्स का दिल टूट जाए.

दरअसल, विकी कौशल के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा था कि वो अपने पहले बच्चे को लंदन में जन्म देंगी. प्रेग्नेंसी का दावा करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस की टीम की तरफ से बयान सामने आया है. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, लंदन में देंगी पहले बच्चे को जन्म, ओवरकोट में बेबी बंप छिपाती आईं नजर, विकी कौशल संग लंदन की सड़कों से वायरल हो रहा है वीडियो (Katrina Kaif Is Pregnant, Actress London Video With Vicky Kaushal Sparks Pregnancy Rumours)

कैटरीना की टीम ने बयान जारी कर यह क्लियर कर दिया है कि ये सारी बातें महज अफवाह हैं और एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं. टीम की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि सभी मीडिया हाउस से गुजारिश है कि इस अनकंफर्म रिपोर्टिंग और कयासों को यहीं रोक दें. ऐसा कहकर टीम ने साफ कर दिया है कि कैटरीना फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरें गलत हैं.

एक तरफ जहां कैटरीना की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर फैन्स खुश हो गए थे तो वहीं अब एक्ट्रेस की टीम की तरफ से जारी बयान के बाद उनके फैन्स का दिल टूट सकता है. कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर जो खबर सामने आई थी, उसमें दावा किया जा रहा था कि कैटरीना दीपिका पादुकोण से पहले ही अपने बच्चे को लंदन में जन्म देंगी और अब वो अपने पति विकी के साथ वहीं वक्त बिता रही हैं.

बता दें कि पिछले ही दिनों लंदन से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आ रहे कपल को लेकर कहा जा रहा था कि वो कैटरीना कैफ और विकी कौशल हैं. वीडियो में सड़क पर चलते हुए एक्टर अपनी वाइफ के लिए प्रोटेक्टिव हो रहे थे, जबकि कैटरीना ओवरकोट में नजर आ रही थीं. उनके चलने के तरीके से लोगों को यही लग रहा था कि वो प्रेग्नेंट हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन टॉप सितारों ने रखे हैं अपने बच्चों के यूनिक संस्कृत नाम, जानें उन नामों के क्या हैं मतलब (These Top Bollywood Stars Have Given Unique Sanskrit Names to Their Children, Know What is The Meaning of Those Names)

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कैटरीना ने विकी कौशल के बर्थडे पर पति की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने तीन केक और तीन हार्ट इमोजिस ऐड किए थे, जिसे देखकर फैन्स ने तब भी कयास लगाया था कि तीसरी इमोजी शायद नए मेहमान के लिए है, जो कपल की जिंदगी में आने वाला है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025
© Merisaheli