Categories: FILMEntertainment

क्या अजय देवगन की वजह से अब तक सिंगल हैं तब्बू, एक्ट्रेस ने भरी महफिल में कही थी ये बात (Is Tabu Still Single Because of Ajay Devgn, Actress had Said This Thing Publicly)

वैसे तो बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो बगैर शादी के अपनी ज़िंदगी गुज़ार रही हैं. इंडस्ट्री की सिंगल एक्ट्रेसेस में शुमार तब्बू 52 साल की हो चुकी हैं, बावजूद इसके वो आज भी कुंवारी हैं. अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकीं तब्बू का नाम वैसे तो डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका प्यार अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. हालांकि अब तक सिंगल रहने की वजह एक्ट्रेस अजय देवगन को मानती हैं और यह बात वो सरेआम सबके सामने भी बोल चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू का जलवा फिल्मों में अब भी बरकरार है. कई अभिनेताओं के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर कभी चर्चा में आ चुकीं तब्बू की हमेशा से ही अजय देवगन के साथ खास बॉन्डिंग रही है. इंडस्ट्री में तो ऐसी भी खबरें सामने आ चुकी हैं कि एक समय तब्बू और अजय देवगन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अजय देवगन ने तो काजोल के साथ शादी करके अपना घर बसा लिया और उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन 52 साल की तब्बू आज भी कुंवारी हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में तब्बू ने अजय देवगन पर खुद के कुंवारे रहने का आरोप लगाया था. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने और अजय देवगन के रिश्ते पर खुलकर बात की थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तब्बू ने बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब उनके भाई समीर अजय देवगन के पड़ोसी हुआ करते थे. एक्ट्रेस की मानें तो उनके भाई और अजय दोनों उन पर कड़ी नज़र रखा करते थे, जब भी कोई लड़का उनके करीब जाने की कोशिश करता तो अजय और उनके भाई धमकी देकर उसे भगा दिया करते थे. ऐसी स्थिति में तब्बू ने अब तक अपने सिंगल रहने का सारा दोष अजय देवगन पर ही मढ़ दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक शादी न करने की वजह अजय देवगन को बताने वाली बात मज़ाक में कही थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि इसके लिए अजय देवगन आज बहुत पछताते होंगे. वहीं एक अन्य इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते को बहुत स्पेशल बताते हुए कहा था कि अजय ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिन पर वे आंख बंद करके भरोसा करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि एक समय अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ करती थी. अजय और तब्बू न सिर्फ रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं, बल्कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है. ‘विजयपथ’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘दृश्यम 2’ जैसे बेहतरीन फिल्मों में अजय और तब्बू की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. यह भी पढ़ें: टीचर को छोटी स्कर्ट में देखकर रणबीर कपूर करते थे ऐसी हरकत, बेटे की करतूत से मां नीतू को भी होना पड़ा शर्मिंदा (Ranbir Kapoor Used to do this After Seeing Teacher in Short Skirt, Mom Neetu Also Embarrassed by Son’s Act)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अपने फिल्मी करियर में कई बेमिसाल फिल्मों के ज़रिए दर्शकों को एंटरटेन करने वाली तब्बू को फिल्मफेयर में अब तक चार बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में 2 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. तब्बू जल्द ही एक बार फिर से अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli