मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की सगाई (Engagement) आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हो चुकी है. दोनों की सगाई शनिवार को इटली के लेक कोमो में हुई. दोनों के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. अंबानी और पीरामल परिवार के इस जश्न में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, सोनम कपूर, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा आदि पहुंचे.सगाई के बाद एक वीडियो ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पीरामल का आया.
ईशा अंबानी की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा अंबानी पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामे आती हुई नदर आ रही हैं. वीडियो में ईशा बेहद खुश लग रही हैं तो वहीं पिता मुकेश अंबानी भी बेटी के इस सफर में उनका पूरी तरह साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.
तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न को पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आनंद ने ईशा को पिछले साल महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में प्रपोज किया था. इसके बाद मई में एक निजी समारोह में रिश्ता तय होने का जश्न मनाया गया . इसी साल जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के साथ सगाई की थी.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…