मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की सगाई (Engagement) आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हो चुकी है. दोनों की सगाई शनिवार को इटली के लेक कोमो में हुई. दोनों के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. अंबानी और पीरामल परिवार के इस जश्न में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, सोनम कपूर, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा आदि पहुंचे.सगाई के बाद एक वीडियो ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पीरामल का आया.
ईशा अंबानी की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा अंबानी पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामे आती हुई नदर आ रही हैं. वीडियो में ईशा बेहद खुश लग रही हैं तो वहीं पिता मुकेश अंबानी भी बेटी के इस सफर में उनका पूरी तरह साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.
तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न को पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आनंद ने ईशा को पिछले साल महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में प्रपोज किया था. इसके बाद मई में एक निजी समारोह में रिश्ता तय होने का जश्न मनाया गया . इसी साल जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के साथ सगाई की थी.
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हज़ारों…
इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…
... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…
टेलीविजन के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ…
जब से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक प्यारी से बेटी राहा (Father Of…
न जाने कितने ही लोग व्यर्थ में जीवन काट देते हैं एक ही व्यक्ति के…