Entertainment

‘मेरी गलती है, मैंने बहुत जल्दबाजी की थी…’, इस एक फैसले के लिए मनीषा कोइराला को आज भी होता है काफी पछतावा (‘It’s My Mistake, I Was Too Hasty…’, Manisha Koirala Still Regret For This One Decision)

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. आज भी उनकी अदायगी का जलवा बरकरार है और आखिरी बार उन्हें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में मुख्य भूमिका में देखा जा चुका है, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. भले ही एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रही हो, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपने एक फैसले को लेकर आज भी पछतावा होता है और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्होंने बहुत जल्दबाजी की थी.

मनीषा कोइराला लाइमलाइट से थोड़ी दूरी बनाकर रखती हैं, लेकिन अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपनी अदायगी की बदौलत काफी नाम कमाया. इसके साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी मनीषा ने खूब सुर्खियां बटोरीं. फिल्मी करियर में मनीषा कोइराला का इंडस्ट्री की कई हस्तियों के साथ नाम जुड़ा, लेकिन साल 2010 में उन्होंने नेपाल के बिजनेसमैस सम्राट दहल से शादी करके लाखों चाहने वालों का दिल तोड़ दिया था. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को ‘मल्लिकाजान’ मनीषा कोइराला से मिला शादी का खास तोहफा, आज जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha got Special Wedding Gift from ‘Mallikajaan’ Manisha Koirala, Today Actress will Do Register Marriage with Zaheer Iqbal)

हालांकि शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दुर्भाग्य से उनका रिश्ता दो साल में ही खत्म हो गया. साल 2012 में पति से अलग होने के बाद मनीषा अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं. मनीषा का तलाक जिस साल हुआ, उसी साल उन्हें कैंसर का पता चला था और अपना इलाज कराने के लिए वो न्यूयॉर्क चली गईं.

कैंसर का इलाज कराने के बाद मनीषा कोइराला ने 2015 में कैंसर फ्री होने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर कीं. इसके बाद एक इंटरव्यू में मनीषा ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शादी को लेकर उनका एक सपना था, जो पूरा नहीं हो सका.

उन्होंने कहा कि अगर आप किसी खराब रिश्ते में हैं तो आपका उससे अलग हो जाना ही बेहतर है. इसमें कोई कड़वाहट नहीं है. मनीषा ने कहा था कि वो जल्दबाजी में शादी करने की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरी गलती है, मैंने शादी में बहुत जल्दबाजी की थी. बता दें कि मनीषा और सम्राट की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. यह भी पढ़ें: मां ना बन पाने पर छलका ‘मल्लिकाजान’ मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- अधूरापन लगता है, पर अब समझौता कर लिया है (‘Mallikajaan’ Manisha Koirala opens up on not being able to become a mother, Says- I feels incomplete, But I made peace with that)

जब उनसे दोबारा शादी करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि फिर से घर बसाने का समय निकल चुका है. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी पूरी हो गई है. मेरे बच्चे डॉग और बिल्ली-मोगली और सिंबा हैं. इसके साथ ही मेरे पास खूबसूरत माता-पिता और प्यारे दोस्त हैं, अब दूसरी शादी करने का समय निकल चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024
© Merisaheli