Entertainment

जाह्नवी कपूर ने फिर पहना गले में पिया के नाम का नेकलेस, रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिकू के इश्क में डूबी नजर आईं एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor Blushes as She Flaunts Her Love For Boyfriend Shikhar Pahariya, Flaunts Shiku’s Name On Her Necklace)

श्रीदेवी-बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लंबे अर्से से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को डेट कर रही हैं. दोनों को अकसर एक साथ स्पॅाट  किया जाता है. यहां तक कि जाह्नवी कपूर को कई बार शिखर के साथ मंदिरों में भी देखा गया है, लेकिन दोनों ने ना तो अब तक आपने रिश्ते (Janhvi Kapoor-Shikhar Pahariya relationship) को कन्फर्म किया है और  ना ही कभी इन खबरों पर रिएक्ट किया. लेकिन पिछले कुछ समय से जाह्नवी कपूर  कुछ ऐसा कर रही हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि वो इंडिरेक्टली शिखर पहाड़िया संग अपने डेटिंग रुमर्स को कंफर्म कर रही हैं.

कुछ दिनों पहले ही जाह्नवी फिल्म मैदान (Maidan) की स्क्रीनिंग पर जब पहुंची थीं तो सरेआम अपने बॉयफ्रेंड शिकू (Shiku) के नाम का लॉकेट गले में पहनकर इवेंट में नजर आई थीं. और आज एक बार फिर एक इवेंट में वो अपने पिया का नाम गले में (Janhvi Kapoor Flaunts Shiku’s Name On Her Necklace) पहनकर इवेंट में पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ब्लैक एंड व्हाइट मिनी ड्रेस पहने एक इवेंट में शामिल हुईं. ज्वेल नेकलाइन के साथ स्टाइलिश स्लीव्स पहने वे हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन सबकी नजरें एक बार उनके नेकलेस पर टिक गई, जिस पर उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का निकनेम शिकू लिखा हुआ था. अब जबकि जाह्नवी काफी विद करण में पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि वो शिखर पहाड़िया को शिकू बुलाती हैं.

अब फैंस का कहना है कि जाह्नवी भले ही खुलकर ना कहें लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के नाम का पेंडेंट पहनकर उन्होंने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है और एक तरह से खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार कर दिया है. बता दें कि ये दूसरी बार है जब जाह्नवी अपने बॉयफ्रेंड का नाम फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

जाह्नवी कपूर के वर्क-फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इनमें जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का नाम शामिल है. इसके अलावा जाह्नवी कपूर राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ में भी नजर आने वाली हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli