जाह्नवी कपूर जितनी ग्लैमरस हैं उतनी ही वो धार्मिक भी हैं. जाह्नवी अक्सर इसका श्रेय अपनी मां श्रीदेवी को देती हैं कि उन्होंने बचपन से उनको वो संस्कार दिए हैं. हाल ही में जाह्नवी का एक चौंकानेवाला वीडियो सामने आया जिसमें वो तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ती दिखीं.
दरअसल इसका खुलासा ओरी के व्लॉग से हुआ जिसमें उन्होंने ये नज़ारा दिखाया. ख़ुद ओरी भी जाह्नवी के साथ थे और जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर को भी उनके साथ स्पॉट किया गया.
ओरी की यह पहली चढ़ाई और यात्रा थी जबकि जाह्नवी की 50वीं. वहीं शिखर ने भी खुलासा किया कि वो नौवीं बार ये चढ़ाई चढ़ रहे हैं. जाह्नवी ने कहा कि भगवान से मिलने का हक़ कमाना पड़ता है इसलिए हम ये कोशिश कर रहे हैं…
मंदिर में दर्शन से पहले जाह्नवी, ओरी और शिखर ने शुद्ध देसी घी के साथ साउथ इंडियन पारंपरिक थाली का मज़ा लिया. इसके बाद उनको मंदिर परिसर में चलते देखा गया. ओरी पूरे वीडियो में मंदिर की ख़ासियत का व्याख्यान करते दिख रहे हैं.
मंदिर में ऊपर जाने के बाद वो स्थान भी आया जहां से 500 सीढ़ियों का रास्ता घुटनों के बल चलकर तय करना होता है. जाह्नवी को देखा जा सकता है कि वो भी घुटनों के बल चलकर यात्रा कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे. जाह्नवी भी ट्रेडिशन आउटफ़िट में थीं.
एक्ट्रेस अपने हर जन्मदिन पर भी पूरे पारंपरिक साउथ इंडियन लुक के साथ तिरुपति जाती हैं.
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…
टेलीविजन वर्ल्ड से एक और तलाक की न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल…
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…