Entertainment

तो क्या गंजी हो गईं जेनिफर विंगेट! (Jennifer Winget Went Bald)

भारतीय टेलीविजन जगत की जानी-मानी अदाकारा व बिपाशा बासु के पति करन सिंह ग्रोवर की पूर्व पत्नी जेनिफर विंगेट ने सोशल मीडिया पर अपने बिना बालों वालों पिक्चर शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैन्स सकते में हैं. जेनिफर टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. वे आजकल हिट टीवी सीरियल बेहद में माया का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने यह लुक बेहद सीरियल के लिए ही रखा है.

लेकिन घबराइए नहीं, उन्होंने सच में अपने बाल नहीं निकाले हैं, बल्कि बिग पहना है. असल में जेनिफर जल्द ही इस शो में इसी लुक में नज़र आने वाली हैं. जेनिफर को पता है कि उनके फैन्स इस लुक को देखकर परेशान हो जाएंगे, इसलिए उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मेकअप आर्टिस्ट उनके बाल छुपा रहा है.

 

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

समर हेल्थ केयर (Summer Health Care)

गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…

May 21, 2023

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli