Entertainment

‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी काजोल, दो बार हुआ मिसकैरेज (Kajol Reveals She Suffered Two Miscarriages Prior To Nysa And Yug)

कल यानी शुक्रवार को कालोज और उनके पति अजय देवगन की फिल्म तानाजी रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए काजोल व अजय देवगन बहुत मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में प्रमोशन को दौरान दिए इंटरव्यू ने अपने पति के साथ अब तक की जर्नी और मैरिड लाइफ के बारे में बहुत सी बातें बताई. काजोल ने अजय से मुलाकात से लेकर अब तक की बातें शेयर कीं. वे कहती हैं,” हमारी मुलाकात 25 साल फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. मैं शूट के लिए तैयार बैठी थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है तो किसी ने अजय की ओर इशारा किया. उस समय वे एक कोने में बैठा था. उससे मिलने के 10 मिनट पहले मैंने उससे बारे में बुराई की और यहां तक कि उसकी शिकायत उस समय मेरा जो बॉयफ्रेंड था, उससे भी की. जल्दी ही मेरा और अजय का अपने-अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो गया. हम दोनों ने किसी ने भी एक-दूसरे को प्रपोज किया था, हमें पता था कि हम साथ हैं. हम एक साथ डिनर पर जाते थे. अजय जूहू में रहता था और मैं साउथ मुंबई में, इसलिए हमारी आधी से ज़्यादा रिलेशनशिप कार में ही डेवलप हुई. मेरे कई फ्रेंड्स ने मुझे उससे दूर रहने के लिए कहा, क्योंकि उसका वैसा रेप्युटेशन था, पर मेरे था वो बिल्कुल अलग था और मुझे सिर्फ उसी से मतलब था.”

काजोल आगे कहती हैं,” हमने चार साल तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया. उसके पैरेंट्स तैयार थे, लेकिन मेरे पापा शादी के लिए तैयार नहीं थे. वे चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं. उन्होंने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की. लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था. बाद में वे भी तैयार हो गए. डेटिंग की तरह शादी का भी कोई प्रपोजल नही आया, क्योंकि हमें पता था कि हम साथ रहना चाहते हैं. हमने घर पर शादी की और मीडिया पर गलत वेन्यू बताया था, क्योंकि हम प्राइवेसी चाहते थे. हमने पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से शादी की. मुझे याद है कि फेरे के दौरान अजय चाहते थे कि सबकुछ जल्दी-जल्दी खत्म हो जाए और उसके लिए उसने पंडित को रिश्वत देने की भी कोशिश की. ”

काजोल बताती हैं,” मैं लंबा हनीमून चाहती थी, इसलिए हम सिडनी, हवाई, लॉस एंजलिस..सभी जगह गए, लेकिन 5 हफ्ते बाद ही अजय बीमार पड़ गए और उन्होंने कहा कि फ्लाइट बुक करके घर चलो. हमें इजिप्ट जाना था, लेकिन हम ट्रिप बीच में ही छोड़कर वापस आ गए .”

”कुछ समय बाद हमने बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी. मैं कभी खुशी कभी गम के दौरान प्रेंग्नेंट थी, लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया. मैं उस दिन अस्पताल में थी और मुझे पता चला कि फिल्म बहुत अच्छा कर रही है. लेकिन मैंने खुश नहीं थी. उसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ. वो समय बहुत मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया फिर हमारी जिंदगी में नायसा और युग आए और हमारा परिवार पूरा हो गया.  हमने अपनी अब तक तक की जर्नी में बहुत कुछ देखा है. हमने अपनी कंपनी भी बनाई. अजय की यह 100 वीं फिल्म है और हर दिन हम कुछ नया करने की कोशिश करते है. उसके साथ मेरी जिंदगी खुशहाल है. हम बहुत रोमांटिक नहीं है, लेकिन हम एक-दूसरे की केयर करते है. अगर मैं कोई बकवास बात करती हूं तो अजय मुझे तुरंत रोक देते हैं. फिलहाल मुझे लग रहा है कि अजय को मुझे इजिप्ट ले जाना चाहिए, क्योंकि हमारा वो ट्रिप अधूरा रह गया था. ”

आपको बता दें कि तानाजी अजय देवगन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है. इस फिल्म में काजोल उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. 10 साल के गैप के बाद काजोल और अदय देवगन एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में सैफ अली खान का भी अहम् किरदार है. यह फिल्म कल यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की छपाक से है.

ये भी पढ़ेंः अजय देवगन का मास्टर स्ट्रोक- विवादों, क्रिकेट, फिल्मों पर… (Ajay Devgan’s Master Stroke- On Controversies, Cricket, Films…)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

Lonely In The City

Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…

December 7, 2023

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे १०० वे नाट्य संमेलन, खास या स्पर्धांचे होणार आयोजन ( All India Marathi Theater Council’s 100th Drama Conference, special competitions will be organized )

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष  डॉ. जब्ब्बर…

December 7, 2023

कहानी- अतीत के साये  (Short Story- Ateet Ke Saaye)

भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…

December 7, 2023

‘स्टोरीटेल’ची यशस्वी सहा वर्षे! (Successful six years of ‘Storytel’!)

जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…

December 7, 2023
© Merisaheli