Categories: FILMEntertainment

काजोल को अपने इस फैसले पर आज भी होता है पछतावा, जानकर आपको भी होगी हैरानी (Kajol Still Regrets This Decision, You Will be Surprised to Know)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली काजोल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. फिल्मी घराने से संबंध रखने वाली काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को लेकर सुर्खियों में है, जो 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. आपको बता दें कि अपने 30 साल के फिल्मी करियर में शानदार फिल्मों में अभिनय करने वाली काजोल को आज भी अपने एक फैसले पर पछतावा होता है, जानकर आपको भी हैरानी हो सकती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

महज 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने वाली काजोल की मां तनुजा उन्हें अपनी डायरेक्ट की हुई फिल्म से लॉन्च करना चाहती थीं, लेकिन अफसोस कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उनकी फिल्म बंद हो गई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म बेखुदी से अपना डेब्यू किया. काजोल जब पढ़ाई कर रही थीं, तभी पढ़ाई के बीच में वो शूटिंग करने लगीं. यह भी पढ़ें: काजोल ने ट्रोलर्स से निपटने के लिए अपने बच्चों को दिया ये दमदार मंत्र (Kajol Gave This Powerful Mantra To Her Children To Deal With Trollers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

काजोल की मानें तो स्कूल की पढ़ाई के बीच उन्होंने शूटिंग शुरु की थी. हालांकि दो महीने के समर वेकेशन के बाद वो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थीं, लेकिन एक्टिंग के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. एक्टिंग के लिए पढ़ाई के साथ समझौता करने के अपने फैसले को लेकर एक्ट्रेस को आज भी पछतावा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

5 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मीं काजोल के माता-पिता फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि जब काजोल काफी यंग थीं, तब उनकी मां तनुजा और पिता शोमू मुखर्जी अलग हो गए थे, जिसके बाद मां तनुजा और काजोल के नाना-नानी ने उनकी परवरिश की. जब मां तनुजा काम पर होती थीं, तब उनकी गैरमौजूदगी में नाना-नानी ही उनकी देखभाल करते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भले ही काजोल ने 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान शाहरुख खान के साथ आई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिली थी. इस फिल्म के बाद काजोल को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. पर्दे पर काजोल और शाहरुख की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा व बेटे युग इंडस्ट्री के फेमस स्टार किड्स में शुमार हैं. काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की थी. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों पहले दोस्त बने और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli