वैसे तो काजोल सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ अलग फोटो शेयर की है. काजोल द्वारा शेयर की गई अपनी ये फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जेनेरेट की गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है वे अपनी बेटी नीसा देवगन जैसी दिखती है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सेलेब्रिटीज के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कोई अलग चीज़ नहीं है. ब्रूस विलिस, विल स्मिथ, जॉनी डेप, टॉम क्रूज, एम्मा वाटसन और कीनू रीव्स से लेकर रणबीर कपूर, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन तक- सभी सेलेब्स आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी इमेज जेनेरेट करते रहते हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्के जरिए इमेज जेनेरेट करने की इसी सीरीज़ में अब काजोल भी शामिल हो गई है. एक्ट्रेस भी अब इस ट्रेंड में शामिल हो गई है. काजोल ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जेनेरेट की गई फोटो शेयर की है. साथ ही ये भी बताया है वे अपनी बेटी की तरह दिखती हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन लिखा- एआई और मैं… कोई गेस कर सकता है कि मैं किसकी तरह दिखती हूँ… एक्ट्रेस ने साथ में बहुत सारे आई रोल वाले और नॉट एनफ वाले इमोजी बनाए हैं. काजोल ने अपनी इस पोस्ट में बेटी नीसा देवगन को टैग किया. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है.
बहुत सारे फैंस एक्ट्रेस के कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ ट्वीटर यूजर्स एक्ट्रेस के कैप्शन को सपोर्ट कर रहे हैं. तो कोई कह रहा है – काजोल असल में किस अभिनेत्री की तरह दिखती हैं? तो किसी ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “तब्बू.” तो किसी ने लिखा- ‘आप काजोल जैसी ही दिखती हैं?’
इससे पहले काजोल ने अपनी ओरिजिनल फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “वॉर्निंग : यह सेल्फी अत्यधिक डबल-टैपिंग का कारण बन सकती है … मेरी भी (गलती से)।”
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…