कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में रहती ही हैं और अब फिर एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कंगना के एक ट्वीट पर लेखक असीम छाबड़ा ने उन्हें बेवक़ूफ़ और अनपढ़ तक कह दिया. लेकिन कंगना भी कहां रुकने वालों में से है, उन्होंने असीम को भी अपने ट्वीट से जवाब दिया कि मेरे ट्वीट्स सिर्फ़ हाई IQ वालों के लिए होते हैं!
ये पूरा मामला शुरू हुआ था कंगना के उस ट्वीट से जिसमें कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायड़न की नीतियों पर सवाल उठाए थे. कंगना ने लिखा था कि ट्रम्प ने तो विदेशी ज़मीन से अपनी सेना हटाई थी क्योंकि उनका कहना था कि हमको दुनिया की मॉरल पुलिसिंग का हक़ नहीं. लेकिन जैसे ही कम्युनिस्टों को सत्ता मिली ट्रम्प की आवाज़ को मार दिया गया और अब वो लोग ईरान पर हंस रहे हैं लेकिन बहुत जल्द उनकी भी बारी आएगी.
कंगना के इस ट्वीट पर काफ़ी प्रतिक्रिया आई और इसी पर असीम ने लिखा- ये किस तरह की अनपढ़ महिला है जो ठीक से कम्युनिस्ट शब्द तक का इस्तेमाल नहीं कर पाती. ये उन जैसे लोगों का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जो बिल्कुल दिशाहीन, अनपढ़ और बेवक़ूफ़ होते हैं लेकिन खुद को समझते हैं कि वो सब कुछ जानते हैं. मैं तो अब तक इस बात से नहीं उबर पाया कि कंगना ने रेड इंडियन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है.
असीम के इस ट्वीट पर अब कंगना की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने लिखा कि मेरे ट्वीट सिर्फ हाई IQ वालों के लिए होते हैं. मेरे पास इतना समय नहीं कि मैं बैठ कर हर कठपुतली को समझाती रहूं. मेरा समय और शब्द दोनों सीमित हैं. वैसे तुम किस बात से इतना उत्साहित हो रहे हो? ये तुम्हारे बारे में नहीं है. वैसे भी रेड इंडियन्स का क्या? तुम्हें तो ये भी नहीं पता कि ब्रैंडो एक मूल अमेरिकी हैं यू चिल्लर!
ख़ैर कंगना और विवादों का अब चोली दामन का साथ हो गया लेकिन उनकी बेबाक़ी और हिम्मत के सभी क़ायल हैं, वो जो भी बोलती हैं सीन ठोक के बोलती हैं.
Photo Courtesy: Instagram
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…
अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में…
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में…