बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बेबाक बयानी के क्या कहने. हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ का एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम कपूर, कंगना की इंग्लिश फ्लुएंसी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ा रही है. अब जाकर कंगना ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम कपूर को करारा जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने इंटरनेट पर सोनम कपूर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्ममेकर करण जोहर के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड का है जिसमें सोनम कपूर आई थी. इस वीडियो में होस्ट बने करण जौहर सोनम कपूर से पूछते हैं कि अगर आपके पास सेलेब्रिटीज़ को कुछ देने की पावर आ जाय तो आप किसे इंग्लिश फ्लुएंट बोलने की क्षमता देंना चाहेगी?
इस सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कंगना का नाम लिया था. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा- इंडस्ट्री में इतने सालों से फिल्म माफिया से फाइट करने के बाद मैंने सीखा है कि इंग्लिश फ़्लूएंट न बोलने की वजह से अब किसी आउटसाइडर का मजाक नहीं उड़ाया जाएगा. वह शो अब बंद हो गया है.
कंगना ने आगे लिखा- 24 साल की उम्र में इतनी अधिक बेइज्जती सहने के बाद मैंने खुद को तैयार किया, मैंने अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाने की कोशिश की. जिस तरीके से मैंने उसका जवाब दिया था, वैसा जवाब तो अच्छे घरों में पली -बढ़ीं इंग्लिश बोलने वाली ये आंटियां कभी नहीं दे सकतीं.
कंगना ने अपनी लास्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने देव आनंद का क्लिप शेयर किया है और लिखा है- जब मैं फिल्मों में नई-नई आई थी तो एक शख्स ऐसे थे, जो मुझे हमेशा कॉल करते थे और अपनी डायरेक्टोरियल फिल्मों में एक्टिंग करने का ऑफर देते थे- वह देव साहब थे… जब मैं स्ट्रगल कर रही थी, तब भी उन्हें मेरे टैलेंट की पहचान थी.
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…