Categories: FILMEntertainment

करण जौहर ने बॉलीवुड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, ये लिखा है चिट्ठी में (Karan Johar Writes A Letter To PM Narendra Modi)

करण जौहर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. करण जौहर ने बॉलीवुड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. आखिर इस चिट्ठी में करण जौहर ने लिखा क्या है?

करण जौहर ने ये लिखा है चिट्ठी में
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता- निर्देशक करण जौहर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एकख़ास चिट्ठी लिखी है. करण जौहर ने ट्वीट करके इस चिट्ठी की जानकारी दी है. करण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्पेशल फिल्में बनाएगा. करण जौहर ने इस मुहिम की जानकारी पीएम मोदी को विस्तार से दी है. करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम इस महान देश की कहानियां बनाने जा रहे है. अब आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा. Change Within कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है, जिसमें भारत की संस्कृति, मूल्य और शौर्य प्रदर्शित हो. ये कहानियां ही हैं, जिन्होंने हमें बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं जो प्रेरणा देती हैं. बीते साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी. अब आजादी के जश्न के लिए खुद को कुछ शानदार मुहिम के साथ जोड़ने जा रहे हैं. जैसा कि हम इस यात्रा को शुरू कर रहे हैं. इस भव्य युग की एक नई शुरुआत के गवाह हैं. प्रेरणास्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हम निरंतर मार्गदर्शन चाहते हैं, हम फिल्म बिरादरी के सदस्यों को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए हमारी योजना की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.‘ करण जौहर ने अपने इस ट्वीट में पीएमओ इंडिया को भी टैग किया है. आप भी पढ़िए करण जौहर का ये ट्वीट:

यह भी पढ़ें: निर्भया के बाद अब हाथरस में गैंगरेप की शिकार बेटी को मिले इंसाफ, जिसकी जीभ काट ली गई, रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट और गला घोंटकर मारने की कोशिश की गई और आखिरकार उसकी मृत्यु हो गई (Hathras Gangrape Case: Bollywood Celebrities Demands Justice For Victim)

ख़ास बात ये है कि करण जौहर की इस मुहिम में राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, रोहित शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजान सहित अन्य कई फिल्मी हस्तियां भी जुड़ी हुई हैं. ये सब मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli