‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का-2’ फेम एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने बीते रविवार को अपने इंदौर स्थित घर में आत्महत्या कर ली. एक्ट्रेस के अचानक यूँ चले जाने से उनके फैंस ही नहीं, टीवी सेलेब्स भी सकते में हैं. हाल ही में टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने वैशाली की मौत पर दुख प्रकट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने सुसाइट कर ली है, जैसे ही ये खबर सुर्ख़ियों में आई तब से पूरी टेलीविज़न इंडस्ट्री सदमे में है. पॉप्युलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस ने रविवार के दिन अपने इंदौर स्थित घर में आत्महया कर ली.
टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने मीडिया से इंटरेक्शन करते हुए पहले तो वैशाली की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कारण कुंद्रा ने कहा- समय बहुत मुश्किल है, लेकिन आत्महत्या जैसा कदम उठाने से पहले उन लोगों के बारे में सोच लेना चाहिए, जो आपको बहुत प्यार करते हैं.
करण कुंद्रा ने कहा- आपके पैरेंट्स हैं, आपको चाहने वाले हैं, प्यार करने वाले हैं. उनके बारे में सोचें. स्ट्र्रेस बहुत है. पर वक्त हर चीज़ को ठीक कर देता है. आपको स्ट्रांग बनना है. आजकल समय अच्छा नहीं है और तनाव बहुत है लेकिन एक बात हमेंशा याद रखना- आपको भगवान ने यहां भेजा है और कोई भी चीज़ ऐसी नहीं हैं, जिसे वक्त सॉल्व नहीं कर सकता, उसे ठीक नहीं कर सकता है.
बता दें कि वैशाली टक्कर और राहुक के पिता बिज़नेस में पार्टनर थे और काफी लंबे समय से दोनों एक दूसरे को जानते थे. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. वैशाली ने अपना एक्टिंग करियर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू किया था. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी ‘ससुराल सिमर का’ से मिली.
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…