Categories: TVEntertainment

करण कुंद्रा ने जन्मदिन पर तेजस्वी प्रकाश के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस ने भी बताया एक्टर को दुनिया का ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड’, सेट किया मेजर कपल गोल (Karan Kundrra Shares A Glimpse Of His Romantic Photo With Tejasswi Prakash On Her Birthday, fans Declare Him ‘Best Boyfriend In The World’)

टीवी के पॉप्युलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी गर्ल फ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का जन्मदिन मनाने के लिए गोवा पहुंचे हुए हैं, और वहां से अपने फैंस के लिए गर्ल फ्रेंड के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. हाल ही में करण ने सोशल मीडिया पर गर्ल फ्रेंड के साथ वाली रोमांटिक फोटो शेयर की है. और इसी के साथ फैंस के लिए  मेजर कपल सेट किया है. सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी की इस रोमांटिक फोटो पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें कपल याच पर बैठे हुए हैं. एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक अन्य तस्वीर में तेजस्वी लाल गुलाब का बड़ा गुलदस्ता पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ में कैप्शन लिखा, ”हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस”

इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ में कैप्शन लिखा, ”हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस”.

कपल की ये रोमांटिक तस्वीर पर फैंस का दिल चुरा रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कपल की इस जोड़ी को प्यार से ‘तेजरान’ बुलाते हैं.

एक फैन ने लिखा, ”आप बेस्ट पर्सन हैं, सनी. लड्डू आपके बहुत लकी हैं.” एक अन्य फैन ने करण को पूरी दुनिया का बेस्ट बॉयफ्रेंड लिखा है.

बता दें करण और तेजस्वी की मुलाकात  बिग बॉस-15 में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने  लगी. अक्सर दोनों को पब्लिक प्लेस पर साथ-साथ देखा जाता है.

 और भी पढें: ‘बिग बॉस-15’ फेम तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें (‘Bigg Boss-15’ Fame Tejasswi Prakash Celebrated Her Birthday With Beau Karan Kundrra In Goa, See Photos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli