Categories: FILMEntertainment

सिद्धांत चतुर्वेदी संग सच में रिलेशनशिप में हैं नव्या नवेली नंदा? सिद्धांत की लेटेस्ट पोस्ट ने लगाई मोहर (Siddhant Chaturvedi and Navya Naveli Nanda In Serious Relationship?Siddhant’s latest Instagram Post Sparks Relationship Rumours)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) नंदा भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ ख़ासकर अपनी लिंक अप की खबरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले काफी समय से वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से रिलेशनशिप आप लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. कहा जाता है कि नव्या सिद्धांत चतुर्वेदी (Sushant Chaturvedi) के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं. दोनों एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे नए कपल हैं. हालांकि, दोनों ने खुद कभी डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन अब सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ऐसा कैप्शन लिख दिया है कि नेटीजन्स कह रहे हैं कि सिद्धांत और नव्या (Siddhant Chaturvedi-Navya Naveli Relationship) के बीच ज़रूर कुछ पक रहा है.

दरअसल एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसको फैंस ने नव्या नवेली नंदा से कनेक्ट कर लिया है. सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी वैनिटी वैन में रेडी होते नज़र आ रहे हैं और एक लेडी उन्हें चेन पहना रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा, ‘उसके नूडल्स’.

सिद्धांत से कुछ देर पहले ही नवेली नवेली ने इंस्टाग्राम पर कप्पा नूडल्स के साथ लिंक वक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘आज मैंने कुछ नूडल्स बनाए.’

अब दोनों की पोस्ट और उनके कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा है और उन्होंने नव्या संग इसका कनेक्शन निकाल लिया है. सिद्धांत के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा कि कहीं आप नव्या की बात तो कर रहे हो? उस वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘नव्या ने भी नूडल्स के बारे में कुछ शेयर किया है. यूजर्स अब कमेंट सेक्शन में नव्या लिखते हुए सिद्धांत को छेड़ रहे हैं. यूजर्स और फैंस के अलावा एक्टर ईशान खट्टर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है, ‘कौन है वो मिस्ट्री गर्ल’, उनके इस कमेंट पर भी यूजर्स नव्या लिखकर रिएक्ट कर रहे हैं. अब सिद्धांत- नव्या के रिलेशनशिप न्यूज़ का सच चाहे जो हो, लेकिन नेटीजन्स उनके इस पोस्ट पर खूब मज़े ले रहे हैं.

बता दें कि डेटिंग की खबरों के बीच हाल ही में दोनों करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ नजर आए थे. हालांकि पार्टी में दोनों ने साथ में एंट्री नहीं की थी, लेकिन रिपोर्ट्स हर अनुसार पार्टी में दोनों ने साथ में काफी समय साथ ही बिताया. पार्टी से दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे थे.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

The Festive Glint

Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…

November 3, 2024

फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…

November 2, 2024

कहानी- समर्पण (Short Story- Samarpan)

एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…

November 2, 2024

परदेशात राहूनही प्रियांका जपतेय भारतीय परंपरा, लक्ष्मी पूजनाला पती आणि लेकीसह केली पूजा (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style)

निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…

November 2, 2024
© Merisaheli