Entertainment

Inside Pics Of Taimur’s Birthday: पटौदी पैलेस में करीना और सैफ ने मनाया लाडले तैमूर का बर्थडे, अब्बा सैफ के साथ ट्विनिंग करते नजर आए छोटे नवाब (Kareena And Saif celebrated Son Taimur’s birthday in Pataudi Palace, Taimur looked adorable in pink shirt twinning with Abba Saif Ali Khan)

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का लाडला तैमूर (Taimur) सात साल का हो गया है. कल यानी 20 दिसंबर को करीना और सैफ ने अपने लाडले का जन्मदिन सेलिब्रेट (Taimur Birthday) किया है, जिसकी इनसाइड तस्वीरें अब सामने (Inside Pics Of Taimur Birthday) आई हैं. 

करीना कपूर और सैफ अली फिलहाल पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. तैमूर का बर्थडे भी उन्होंने बेहद सिंपल तरीके से पटौदी पैलेस में ही सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सबा पटौदी (Saba Pataudi) और मासी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

बर्थडे के दिन तैमूर अपने अब्बा सैफ के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. तैमूर ने पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई है. सिर पर कैप लगाए करीना के लाडले बेहद क्यूट लग रहे हैं. वहीं सैफ भी पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं. इन दोनों की तस्वीर देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि तैमूर अपने अब्बा की ट्रू कॉपी लगता है.

 बड़े भाई तैमूर के बर्थडे पर जेह भी बेहद क्यूट लगे और उन्होंने काफी एंजॉय भी किया. इस तस्वीर में तैमूर और जेह कॉटन केंडी खाते नजर आ रहे हैं. 

इस तस्वीर में तीनों पटौदी ब्वॉयज सैफ अली खान, तैमूर और जेह एक फ्रेम में दिख रहे हैं और तीनों एक साथ बेहद क्यूट लग रहे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें बुआ सबा ने शेयर की हैं और कैप्शन में छोटे नवाब पर खूब प्यार लुटाते हुए लिखा है, हैप्पी 7थ बर्थडे मेरी जान. मेरी दुआ है कि तुम जिंदगी में बेस्ट करो. एक दिन तुम बहुत अच्छे इंसान बनोगे. लव यू ऑलवेज.’

तैमूर की बर्थडे सेलिब्रेशन में मौसी करिश्मा कपूर भी अपने बेटे के साथ पहुंचीं थीं. उन्होंने भी बर्थडे की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तैमूर के बर्थडे पर पूरे पटौदी पैलेस को बहुत ही शानदार तरीके सजाया गया था.

करिश्मा ने तैमूर के बर्थडे केक की झलक भी शेयर की है. तैमूर का बर्थडे केक फुटबॉल थीम पर बना हुआ था. 

लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं मॉम करीना कपूर. बेटे के बर्थडे पर करीना कलरफुल शर्ट और डेनिम पहने बेहद ही फंकी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

तैमूर के इन बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और तैमूर और जेह की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli