बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर रेसिंग इवेंट) को अटेंड करने के बाद आज मुंबई लौट आईं हैं. एक्ट्रेस ने इस मोटर रेसिंग इवेंट की अपनी कूल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है.
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कोपले में से एक हैं. अक्सर सैफ खान और करीना कपूर अपने फैंस के लिए मेजर कपल गोल्स सेट करते रहते हैं. वैसे तो सैफ अली खान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर के इंस्टाग्राम पर अक्सर उनकी तस्वीरें कपल के चाहने वालों को देखने के लिए मिल जाती है.
हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कूल फोटोज़ शेयर की है. दिलचस्प बात यह है कि ये तस्वीरें करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने क्लिक की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में करीना स्पोर्ट्स बाइकर शॉट्स और वाइट टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्टाइलिश शू, हेयर बन और नो मेकअप से कम्पलीट किया है.
वायरल हुई इस फोटो में बेबो एंटेरन्स डोर के पास खड़ी होकर पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं. तस्वीर में दिखाई देने वाला ये एंटेरन्स डोर विंटेज टाइप का लग रहा है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस कुछ अलग सा कैप्शन लिखा है. ये कैप्शन उनके हसबैंड के बारे में है. करीना ने कैप्शन में लिखा- मैं जानती हूँ कि बेस्ट एक्टर होने के अलावा… वे शानदार फोटोज भी क्लिक करते हैं… गेस करके बताओ कौन है वो.. हसबैंड… ओके.. बाय…अब वर्कआउट करने का टाइम है…
सैफ द्वारा क्लिक की गई इस तस्वीर को जैसे ही करीना कपूर ने शेयर किया, तो कुछ ही देर उनके फैंस इन फोटो पर अपना प्यार दिखाने लगे. अपने रिएक्शंस देने लगे. एक फैन ने सैफ द्वारा क्लिक की गई इस फोटो की तारीफ करते हुए इस फोटो को शानदार फोटो लिखा है. तो दूसरे फैन ने करीना की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए कमेंट किया- करीना मैम आप बहुत गॉर्जियस और ब्यूटीफुल हैं, अधिकतर फैंस ने कमेंट बॉक्स में फायर और हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं.
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…