बीती रात नाइट आउट पर निकली गर्ल गैंग यानी करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने मोस्ट पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा के घर के बाहर जमकर पोज दिए. बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
द क्रू की सफलता को एंजॉय करने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर पर हुई डिनर पार्टी में शामिल हुई.
इस दौरान उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी स्पॉट हुई.
मनीष मल्होत्रा की डिनर पार्टी में शामिल हुई सभी लेडीज बेहद गॉर्जियस और हॉट लग रही थीं.
अपने लुक से सभी एक्ट्रेस ने इंप्रेस किया.
कपूर सिस्टर्स और अरोड़ा सिस्टर्स ने अपने स्टाइल, पॉजिटिव एनर्जी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ गर्ल गैंग ने ये भी प्रूव किया कि बेस्ट फ्रेंड्स के साथ नाइट से बेहतर ऑप्शन कुछ नही है.
सभी ने मिलियन डालर वाली स्माइल बिखेरते हुए पैपराजी को पोज दिए.
Let your looks reflect your unique personality. Tell the world who you are: seductive, charming,…
प्रत्येक क्षेत्रात महिला आपली क्षमता सिद्ध करत आहेत, नवीन यशाच्या संधी निर्माण करत आहेत. संगीत…
जागतिक महिला दिनी शेफ नताशा गांधी यांनी निवडक महिलांसमोर पनीर मखनी बिर्याणी व बटर चिकन…
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra)…
देसी गर्ल प्रियांका चोप्रा २०१८ मध्ये निक जोनासशी लग्न केल्यानंतर कायमची अमेरिकेत स्थलांतरित झाली. तिचे…
मुलगी दुआच्या जन्मानंतर दीपिका पादुकोण तिच्या प्रसूती सुट्टीचा आनंद घेत आहे. गेल्या वर्षीपासून, दीपिका एका…