FILM

कैटरीना कैफ को लेकर करीना कपूर ने सरेआम किया था सलमान खान से मजाक, एक्टर का जवाब सुन हो गई थीं शर्म से लाल (Kareena Kapoor publicly made fun of Salman Khan regarding Katrina Kaif, Know what Was Actor’s Reply)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान और भाईजान सलमान खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया और रियल लाइफ में भी दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अपनी शादी से पहले करीना कपूर ने एक बार सरेआम सबके सामने कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान से मज़ाक कर दिया था, लेकिन बदले में सल्लू मियां ने भी ऐसा जवाब दिया था, जिसे सुनकर एक्ट्रेस का चेहरा शर्म से लाल हो गया था. आइए जानते हैं दोनों से जुड़ा यह मज़ेदार किस्सा…

दरअसल, एक बार करीना कपूर सलमान खान के शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सलमान खान को लेकर ऐसा जोक किया था, जिसमें कैटरीना कैफ का नाम बीच में आ गया था. इस पर सल्लू मिया ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया था. यह भी पढ़ें: अगर सैफ अली खान ने लिया होता यह रिस्क तो करीना कपूर ले लेतीं उनकी जान, एक्टर ने बताया था दिलचस्प किस्सा (If Saif Ali Khan had Taken This Risk then Kareena Kapoor would have taken his Life, Actor told an Interesting Story)

बताया जाता है कि सलमान खान कपूर सिस्टर्स के बेहद करीब हैं, उन्होंने करिश्मा और करीना दोनों के साथ कई फिल्मों में काम किया है. ऐसे में करीना रियल लाइफ में भी उनके साथ काफी मजाक करती हैं. एक बार उन्होंने सलमान खान के शो पर ही उनकी फिरकी ले ली थी, लेकिन रिप्लाई सुनने के बाद वो खुद शर्म से लाल हो गई थीं.

यह किस्सा उस वक्त का है, जब करीना कपूर सलमान के शो ‘दस का दम’ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम सैफ अली खान के साथ जोड़ दिया था. दरअसल, उस वक्त करीना और सैफ ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था, लेकिन उस दौरान सैफ के हाथ पर बने टैटू ने सबका ध्यान अपनी तरफ जरूर खींच लिया था.

उसी दौरान सैफ की फिल्म ‘रेस’ का खूमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था और फिल्म से सैफ व करीना का गाना ‘ख्वाब देके झूठे मूठे’ का खासा क्रेज़ लोगों के बीच देखा जा रहा था. उसी गाने में सैफ के टैटू ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. हालांकि टैटू देखकर कोई यह समझ नहीं पा रहा था कि सैफ के हाथ पर कैटरीना के नाम का टैटू है या करीना के…

वहीं उस दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ के डेटिंग की खबरें भी लाइमलाइट में बनी हुई थीं, ऐसे में करीना जब सलमान के शो पर पहुंचीं तो उन्होंने कैटरीना का नाम लेकर सलमान की खिंचाई करने की कोशिश थी, लेकिन एक्टर ने भी फौरन रिप्लाई करते हुए कहा था कि सैफ ने भी तो आपके नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया है. सलमान के इस रिएक्शन के बाद एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गई थीं.

इसके बाद करीना ने सलमान से कहा था कि अगर सैफ और मेरे बीच कुछ हो जाएगा और करीना के बीच में टी जुड़ गया तो कैटरीना बन जाएगा. इस पर सलमान ने कहा था कि अगर करीना के बीच टी जुड़ गया तो बेचारे सैफ को झेलना भी तो पड़ेगा. सलमान को ऐसा कहते सुन लोग हूटिंग करने लगे थे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, अपनी शर्तें मनवाने के बाद ही ये सितारे फिल्में करते हैं साइन (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Stars Sign Films Only After Agreeing to Their Conditions)

गौरतलब है कि कैटरीना और सैफ अली खान भी एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. ‘रेस’ के अलावा कैटरीना और सैफ ने ‘फैंटम’ में भी साथ काम किया था. भले ही सलमान से करीना ने उस दौरान मज़ाक करने की कोशिश की थी, लेकिन भाईजान ने भी एक्ट्रेस की बोलती बंद कर दी थी. आपको बता दें कि करीना ने साल 2012 में सैफ से शादी की थी, कपल के दो बेटे हैं. उधर कैटरीना ने विक्की कौशल को अपना हमसफर बना लिया, जबकि सलमान खान अब भी कुवांरे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli