कॉफ़ी विद करण के आठवें सीज़न में एक के बाद एक सनसनीख़ेज़ खुलासे हो रहे हैं. पहले दीपिका और रणवीर को लेकर काफ़ी खबरें आ रही थीं और उसके बाद सारा अली खान व अनन्या पांडे शो पर आईं और करण ने उनसे जब पूछा कि तुम दोनों का कॉमन एक्स रहा है तो कार्तिक आर्यन पर चर्चा शुरू हो गई.
सारा से करण ने पूछा था कि अपने एक्स के साथ दोस्त बने रहना आसान है क्या? इस पर सारा ने कहा था- ब्रेकअप के बाद दोस्ती रखना आसान तो नहीं होता, वो भी तब जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हो, चाहे वह दोस्त के तौर पर, प्रोफेशनल रूप से हो या पर्सनली, खासकर अगर मैं हूं, तो मैं पूरी तरह इन्वॉल्व हो जाती हूं, जुड़ जाती हूं और मैं इनवेस्ट करती हूं. रिश्तों का आप पर प्रभाव पड़ता है, भले आपकहें कि मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता, लेकिन फ़र्क़ पड़ता है, पर हां, आपको उससे आगे भी बढ़ना होता है.
सारा की इस बात ओर अब जाकर कार्तिक का रिएक्शन आया है. कार्तिक सारा से नाराज़ दिखे और उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अगर रिश्ता दो लोगों के बीच है, तो दूसरे व्यक्ति को इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए. हम सभी को अपने रिश्तों का सम्मान करना चाहिए.
इसके आगे कार्तिक ने बताया कि उन्होंने कभी अपने रिश्ते के बारे में किसी से बात नहीं की है और वह अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद करते है. किसी और के आगे रिश्ते के बारे में बोलना अच्छा नहीं है. अगर चीज़ें काम नहीं करतीं पर जब आप किसी के साथ होते हो तो आप यह कल्पना नहीं करते कि ये सब ख़त्म हो जाएगा. इसलिए किसी भी व्यक्ति को उस समय, उस पल का सम्मान करना चाहिए, जब वो साथ थे. साथ ही खुद का भी सम्मान करना चाहिए. जब आप इसके बारे में बात करते हैं, तो यह ध्यान रखना चाहिए कि दूसरा व्यक्ति सिर्फ़ आपके बारे में सोच रहा है, वो दोनों के बारे में सोच रहा होता है.
बता दें कि कार्तिक ने सारा और अनन्या दोनों को अलग-अलग टाइम पर डेट किया था, जिसके बारे में कॉफ़ी विद करण में दोनों ने बात की थी. इसके बाद कार्तिक सारा की दिवाली पार्टी में भी पहुंचे थे, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…
श्लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…