Entertainment

‘कथा अनकही’ फेम एक्ट्रेस  अदिति देव शर्मा दूसरी बार बनीं मां, 41 की उम्र में दिया बेटी को जन्म (Katha Ankahee actress Aditi Dev Sharma welcomes second baby, actress is blessed with a baby girl)

‘कथा अनकही’ फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा  (Aditi Dev Sharma) के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. 41 साल की उम्र में एक्ट्रेस दूसरी बार मां (Aditi Dev Sharma become mother) बनी हैं. अदिति और उनके पति सरवर आहूजा (Sarwar Ahuja) ने बेबी गर्ल को वेलकम (Aditi Dev Sharma welcomes baby girl) किया है. अपनी मां बनने की खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अदिति ने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें उनकी प्रेग्नेंसी शूट की है, जिसमें वो अपने पति के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में उनके बेटे स्लेट पकड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है ‘बड़ा भाई बन गया.’ दूसरी तस्वीर में भी उनके बेटे ने हाथ में स्लेट थाम रखी है और उस पर लिखा है, “इट्स ए बेबी गर्ल”. इस तरह अदिति ने बेहद यूनिक तरीके से अनाउंस किया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति ने प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “प्यारी बच्ची, पता है तुम्हारे इस दुनिया में आने से पहले ही, तुम्हारे लिए प्रार्थना की गई, तुम्हें प्यार किया गया, तुम्हारी कामना की गई.” अदिति ने आगे लिखा, “वो यहां है और वह अदभुत है.. तुम्हारी मनमोहक खुशबू… वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को रोशनी से भर दिया है. इस ब्रह्मांड का आभार कि उसने हमें दोनों दुनिया का सबसे बेहतरीन आशीर्वाद दिया है.”

अदिति की ये पोस्ट सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टेलीविजन वर्ल्ड के लोग भी अदिति को बधाई दे रहे हैं. वहीं फैंस भी अदिति और उनकी फैमिली को बेटी होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि अदिति ने 2014 में एक्टर सरवर आहूजा से शादी रचाई थी. 2019 के उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने सरताज रखा है. अब बेटे के जन्म के 5 साल बाद उनके घर बेटी आई है और कपल फैमिली के इस नए सदस्य के आने से बेहद खुश है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा हाल ही में कथा अनकही में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अदनान खान मुख्य भूमिका में थे. इस शो को दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिला था. इसके अलावा वो कई टीवी शोज़ और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024

आई कुठे काय करते मालिकेचा निरोप, सेटची झाली तोडफोड, मिलिंद गवळींनी ही गोष्ट नेली घरी ( Milind Gawali Share Last Visit Of Aai Kuthe Kay Karte Set)

१९ नोव्हेंबर ला २०२४ "आई कुठे काय करते"चं  रात्री खूप उशिरा शूटिंग संपलं, २० तारखेला…

November 25, 2024

‘आई उदे गं अंबे…’ मालिकेच्या स्पर्धेत कोल्हापूरच्या चाहतीने जिंकली साडेतीन तोळ्यांची सुवर्णमुद्रा (Homemaker From Kolhapur Wins Gold Coin In ‘Aai Ude Ga Ambe…’ Serial’s Contest)

टीव्ही मालिकांमुळे केवळ मनोरंजन होतं असं नाही तर चाहत्यांची स्वप्न देखिल पूर्ण होऊ शकतात. कोल्हापूरच्या…

November 25, 2024
© Merisaheli