महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में शाही स्नान करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को हाल ही में कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर (Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple) में पूजा-अर्चना करते हुए स्पॉट किया गया. मंदिर में पूजा करने का एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में कैटरीना कैफ कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर में पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में कैटरीना ग्रीन कलर के ढीले ढाले सूट में नजर आ रही हैं.
इस वायरल वीडियो में फैंस को कैटरीना कैफ का पेट बड़ा और फूला हुआ दिख रहा है, जिसके बाद से फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं शायद प्रेग्नेंट हैं.वायरल वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं? तभी वे इन दिनों सूट में ज्यादा दिखाई दे रही हैं. और धार्मिक स्थान के दर्शन कर रही हैं.
कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर में आने से पहले कैटरीना कैफ प्रयागराज में हुए 144 वर्ष बाद हुए महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए देखी गईं. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी सास भी थी. कैटरीना कैफ का महाकुंभ में शाही स्नान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुआ था.
कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि विक्की कौशल से शादी के बाद कैटरीना कैफ फिल्मों में बहुत कम ही दिखाई देती हैं. इसलिए बीच बीच में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज की अफवाहें वायरल होती रहती हैं.
इस बार भी जब कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर में एक्ट्रेस की पूजा अर्चना का वीडियो सामने आया तो उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगने लगी.
हालांकि कपल ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी है। लेकिन एक इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने ये जरूर कहा था कि जब भी उनकी पत्नी प्रेगनेंट होगी तो मीडिया को जरूर बताएंगे.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…