Interior

धन में वृद्धि के लिए घर में रखें ये 5 फेंगशुई शोपीस (Keep These 5 Fengshui Showpiece In House To Increase Wealth)

सुख सुविधाएं से भरपूर ज़िंदगी का मज़ा उठाने के लिए आर्थिक स्थिति का मजबूत होना बेहद ज़रूरी है. आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए पेश हैं कुछ उपयोगी फेंगशुई टिप्स (Fengshui Tips):

हरियाली

 धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए कमरे की दक्षिण पूर्व दिशा में हरियाली का फोटो लगाएं, जैेसे- जंगल, पेड-पौधे, आदि. दक्षिण पूर्व दिशा का संबंध लकड़ी से होता है. इसलिए इस दिशा में पेड़-पौधे की तस्वीर लगाना शुभ होता है, लेकिन फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में पानी या पहाड़ का दृश्य न हो.

नारंगी का पौधा

 घर की दक्षिण पूर्व दिशा संपंति की सूचक होती है. इस कोने में नारंगी का पौधा लगाना बेहद शुभ है. सुनहरे, चमकदार, नारंगी के पौधे सोने के प्रति होते हैं. इनकी मौजूदगी से धन की वर्षा होती है. आप चाहें तो आर्टिफिशियल पौधे भी घर में रख सकती हैं.

और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़ (Fengshui Wealth Vase Will Make You Wealthy)

चायनीज़ सिक्के

आथिर्र्क स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए चीनी सिक्के सहायक सिद्ध होते हैं. अत: तिजोरी में तीन चायनीज़ सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर रखें. ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. अगर आप चायनीज़ रख रहें है, तो ध्यान रखें ये सिक्के असली हो, नकली नही.

तीन टांगों वाला मेढक

इसे घर के अंदर मुख्य द्वार के आसपास इस तरह से रखें कि मेढक घर के अंदर आता हुआ प्रतीत हो. इस बात का खास ख्याल रखें कि मेढक के मुंह में चायनीज़ सिक्का ज़रूर हो.

फेंगशुई लाफिंग बुद्धा

इसे घर में रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. इसे मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है. लेकिन भूलकर भी इसे बेडरूम या किचन में न रखें और न ही इसकी पूजा करें.

और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स (25 Effective Vastu Tips For Wealth And Prosperity)

Poonam Sharma

Recent Posts

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024
© Merisaheli