Interior

धन में वृद्धि के लिए घर में रखें ये 5 फेंगशुई शोपीस (Keep These 5 Fengshui Showpiece In House To Increase Wealth)

सुख सुविधाएं से भरपूर ज़िंदगी का मज़ा उठाने के लिए आर्थिक स्थिति का मजबूत होना बेहद ज़रूरी है. आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए पेश हैं कुछ उपयोगी फेंगशुई टिप्स (Fengshui Tips):

हरियाली

 धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए कमरे की दक्षिण पूर्व दिशा में हरियाली का फोटो लगाएं, जैेसे- जंगल, पेड-पौधे, आदि. दक्षिण पूर्व दिशा का संबंध लकड़ी से होता है. इसलिए इस दिशा में पेड़-पौधे की तस्वीर लगाना शुभ होता है, लेकिन फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में पानी या पहाड़ का दृश्य न हो.

नारंगी का पौधा

 घर की दक्षिण पूर्व दिशा संपंति की सूचक होती है. इस कोने में नारंगी का पौधा लगाना बेहद शुभ है. सुनहरे, चमकदार, नारंगी के पौधे सोने के प्रति होते हैं. इनकी मौजूदगी से धन की वर्षा होती है. आप चाहें तो आर्टिफिशियल पौधे भी घर में रख सकती हैं.

और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़ (Fengshui Wealth Vase Will Make You Wealthy)

चायनीज़ सिक्के

आथिर्र्क स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए चीनी सिक्के सहायक सिद्ध होते हैं. अत: तिजोरी में तीन चायनीज़ सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर रखें. ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. अगर आप चायनीज़ रख रहें है, तो ध्यान रखें ये सिक्के असली हो, नकली नही.

तीन टांगों वाला मेढक

इसे घर के अंदर मुख्य द्वार के आसपास इस तरह से रखें कि मेढक घर के अंदर आता हुआ प्रतीत हो. इस बात का खास ख्याल रखें कि मेढक के मुंह में चायनीज़ सिक्का ज़रूर हो.

फेंगशुई लाफिंग बुद्धा

इसे घर में रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. इसे मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है. लेकिन भूलकर भी इसे बेडरूम या किचन में न रखें और न ही इसकी पूजा करें.

और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स (25 Effective Vastu Tips For Wealth And Prosperity)

Poonam Sharma

Recent Posts

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024

काश मी माझ्या बाबांचा शेवटचा फोन उचला असता… रिध्दीमा कपूरने व्यक्त केली खंत (Riddhima Kapoor gets emotional remembering her father Rishi kapoor)

30 एप्रिल रोजी ऋषी कपूर यांना या जगाचा निरोप घेऊन चार वर्षे पूर्ण होत आहेत.…

April 26, 2024

कहानी- तुम्हें कुछ नहीं पता (Short Story- Tumhe Kuch Nahi Pata)

"शार्प माइंड है. अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज़्यादा जानकार है, लेकिन मेरे लिए…

April 26, 2024
© Merisaheli