टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में है जहाँ टीवी के सितारे एक के बाद एक खतरनाक स्टंट कर एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं तो वहीँ केप टाउन में खूब धमाल भी मचा रहे हैं. शूटिंग लोकेशन से टीवी सितारों की मस्ती से भरपूर तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
टीवी की चर्चित कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी अपने खुशमिजाज़ अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं तो वहीँ केप टाउन में उनका अलग ही रंग दिखाई दे रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी ने साथी कंटेस्टेंट्स और दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमे काफी मज़े करती दिख रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया.
दिव्यांका त्रिपाठी ने मौज मस्ती के साथ रियलिटी शो से जुड़ी खास बात भी शेयर की.दिव्यांका त्रिपाठी ने ये भी बताया कि शो के दौरान हर 5 दिन में कंटेस्टेंट्स को कोविड का एंटीजन टेस्ट करवाना जरुरी है जिसकी तस्वीरें भी दिव्यांका ने शेयर कीं.
सिर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ही नहीं श्वेता तिवारी भी केप टाउन में अपनी अदाओं से सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी का साड़ी वाला लुक काफी वायरल हुआ था. इसके बाद श्वेता ने साथी कंटेस्टेंट विशाल सिंह के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन काफी दिलचस्प है.श्वेता तिवारी ने तस्वीर के साथ लिखा है ‘तिवारी और बिहारी..श्वेता का लिखा ये कैप्शन काफी पसंद किया जा रहा है.
केप टाउन का तापमान बढ़ाने में निक्की तंबोली भी पीछा नहीं हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की बतौर कंटेस्टेंट भाग ले रही हैं लेकिन केप टाउन से निक्की तंबोली की बोल्ड पिक्स लोगों का ध्यान खींच रही हैं.
बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलर हो चुके अभिनव शुक्ला केप टाउन में कंटेस्टेंट्स के फेवरेट बन चुके हैं. खासतौर पर शो की गर्ल गैंग के साथ अभिनव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
अभिनव शुक्ला जहाँ साथी कलाकारों के फेवरेट बने हैं तो वहीँ सिंगर और बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलर हुए राहुल वैद्य पत्ते खेल अपना टाइम बिता रहे हैं. शूट के दौरान राहुल वैद्य पत्ते खेलने के लिए समय निकल लेते हैं.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग इस बार साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है जहाँ रोहित शेट्टी खतरनाक स्टंट्स से इन सितारों का सामना करवा रहे हैं लेकिन शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच ये कलाकार मस्ती के लिए समय निकल ही लेते हैं. उनका ये मज़ेदार अंदाज़ उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…