Entertainment

कियारा आडवाणी- एक्शन का समय अब आ गया है… (Kiara Advani- Action Ka Samay Ab Aa Gaya Hai…)

रणवीर सिंह के साथ डॉन ३ में एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी कियारा आडवाणी. इससे जुड़ी और कुछ अन्य पहलुओं पर उन्होंने अपनी बात कुछ यूं कहीं.

*  मैं डॉन फ्रेंचाइजी से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे पूरा यक़ीन है कि यह यात्रा बेहद रोमांचित रहेगी.

  • अपनी पहली फिल्म फुगली से लेकर कबीर सिंह, शेरशाह, सत्यप्रेम की कथा तक मैंने हमेशा यही कोशिश की कि मैं अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करूं. इसी में आगे की कड़ी डॉन 3 है.
  • मैंने एक्शन फिल्म नहीं की, अब कर रही हूं, तो कह सकते हैं कि एक्शन का समय अब आ गया है.
  • फरहान अख़्तर इस फिल्म में कुछ अलग एक्शन की ख़्वाहिश रख रहे हैं, इसके लिए रणवीर सिंह और मैं थाइलैंड के मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट से भी बहुत कुछ सीखेंगे. हमारी एक्शन की ट्रेनिंग होगी.


यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी की लाडली लियाना हुईं दो साल की, कपल ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक, लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस (Gurmeet Chaudhary-Debina Bonnerjee’s Lianna Turns Two, Couple Share Glimpse Of Water Themed Birthday Celebration)

  • फिल्म इंडस्ट्री में मेरा करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन असफलताओं व रिजेक्शन को मैंने हमेशा सबक के रूप में लिया.
  • बॉलीवुड में आपका गॉडफादर भी हो, तो भी सफलता की गारंटी नहीं दे सकता. हमें अपना रास्ता ख़ुद तय करना पड़ता है. मैं तो ईश्‍वर को ही अपना गॉडफादर मानती रही हू्ं.

* अपने एक्टिंग के दौर में एक्टिंग क्लास, दूसरे वर्कशाप्स लेने के अलावा मां की स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाया भी करती थी.

मेरी मां बहुत स्ट्रीक्ट थीं. मुझे मेकअप का शौक था, तब बचपन में मां से छुपकर उनका मेकअप इस्तेमाल करती थी. पर जब मैं नौंवीं में आई, तब उन्होंने मुझे इसकी अनुमति दी.

यदि मैं कहीं बाहर पार्टी वगैरह जाती, तो सख्त हिदायत रहती कि इतने समय वापस आना है.


यह भी पढ़ें: गोवा में बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग रोमांटिक हुईं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, फैन्स और ट्रोल्स, दोनों को बेहिचक जवाब दिए बोनी कपूर की लाड़ली ने… (Anshula Kapoor Gets Romantic With Boyfriend Rohan Thakkar, Shares Pictures From Their Goa Vacation)

  • आपके को-स्टार अच्छे हों, तो आप बहुत कुछ सीखते हो. मैंने कबीर सिंह में शाहिद कपूर से तो शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा से बहुत कुछ सीखा. इमोशन से लेकर कॉमेडी तक की बारीकियों को समझने का मौक़ा मिला.
  • मेरे सभी फ़ैसले सही नहीं रहे, लेकिन कड़वे अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला और मैंने अपना रास्ता कभी नहीं बदला. आज जिस मुक़ाम पर हूं, उससे संतुष्टि तो है, पर सीखने का सफ़र जारी है.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli