किड्स फेवरेट: डोरा केक (Kids Favourite: Dora Cake)

बच्चो को टिफिन में टेस्टी डिश देना चाहती हैं, तो डोरा केक दे सकती हैं. खाने में लज़ीज़ और बनाने में भी बहुत आसान है.

सामग्री:

  • 1 पैकेट क्रीम वाले चॉकलेट बिस्किट
  • आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • आधा कप दूध
  • सेंकने के लिए तेल

विधि:

  • चॉकलेट वाले बिस्किट से क्रीम को निकालकर बाउल में अलग रखें.
  • क्रीम को मिक्स करके पूरी की तरह बेल लें.
  • बिस्किट को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
  • इस पाउडर में पहले थोड़ा दूध डालकर फेंट लें.
  • बचा हुआ दूध और बेकिंग पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर घोल डालें.
  • मिनी पैनकेक की तरह दोनों तरफ से धीमी आंच पर सेंक लें.
  • डिश में पहले एक पीस रखें. उसके ऊपर क्रीम वाली पूरी रखकर दूसरा पीस रखें.
  • 2 भाग में काटकर सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कटकी कैरी लोणचे व उकड आंबा (Cutaki Kairi Lonche And Boil Mango)

कटकी कैरी लोणचे साहित्यः 1 किलो कैर्‍या, दीड किलो साखर, 4 चमचे तिखट, 4 चमचे…

April 16, 2024

डिफरेंट फ्लेवर: स्पाइसी आलू-सूजी पूरी (Different Flavour: Spicy Aloo-Suji Poori)

चलिए आज कुछ स्पाइसी और स्पेशल बनाते है, जिसे आप किसी भी समय बनाकर खा…

April 15, 2024

Kalakand

Ingredients700 gm full-cream milk, 5 ml white vinegar, 35 gm sugar, 2 gm almond, 1…

April 15, 2024

कैरीचे लोणचे आणि लोणच्याचा तयार मसाला (Kairiche Lonche And Pickle Masala) 

कैरीचे लोणचे साहित्यः 2 कप कैरीच्या लहान फोडी (3 लहान कैर्‍या), दिड टिस्पून मीठ, अर्धा…

April 15, 2024

कच्च्या कैरीचं पन्हं (Raw Kairi panha)

साहित्य : 2 कैर्‍या, चवीनुसार पिठीसाखर, पाव टीस्पून काळी मिरी पूड, अर्धा टीस्पून मीठ. कृती…

April 13, 2024

स्पायसी ग्वावा आणि जांभळाचे सरबत (Spicy Guava And Jambul Juice)

स्पायसी ग्वावा साहित्यः 1 लिटर पेरूचा रस, (बाजारात उपलब्ध), 1 टेबलस्पून कॅपस्किो सॉस, पाव टिस्पून…

April 12, 2024
© Merisaheli