Entertainment

ऑस्कर में पहुंची फिल्म ‘लापता लेडीज’, एनिमल और कल्कि जैसी बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे, किरण राव का सपना हुआ पूरा (Kiran Rao’s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज आ रही है. ‘लापता लेडीज’ की भारत की ओर से इस साल ऑस्कर में (Laapataa Ladies Selected For Oscars) ऑफिशियल एंट्री हो गई है. फिल्म को बेशुमार प्यार देनेवाले इस न्यूज से एक्साइटेड हैं और बेहद खुश भी. 

सोसाइटी में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ कई सवाल उठाती फिल्म लापता लेडीज इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. ये फिल्म  इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और आम लोगों के साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था. इसके बाद जब इसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया तब तो इस फिल्म ने तहलका हो मचा दिया. इस फिल्म को लोगों ने इतना प्यार दिया कि ये फिल्म सोशल मीडिया पर टॉप 10 ट्रेंडिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट में नंबर 1 की लिस्ट में शामिल हो गई थी. और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि ये फिल्म ऑस्कर्स में जाने लायक है.

और लीजिए उनका ये सपना अब पूरा हो गया है. ये फिल्म ऑस्कर्स के लिए सिलेक्ट कर ली गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है. इससे पहले पिछले साल ‘लापता लेडीज’ की पहली स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां फिल्म ने जमकर  तारीफें बंटोरी थीं. इसके बाद इस साल मार्च में फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी, जहां फिल्म ने लोगों को बेहद इंप्रेस किया था. सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ कमाई की थी, जो इस बात का सबूत है कि फिल्म सक्सेसफुल रही थी.

फिल्म की ऑस्कर में एंट्री ने आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और फिल्म की डायरेक्टर किरण राव का सपना भी पूरा कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका सपना है कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में शामिल हो. इस फिल्म के ऑस्कर के लिए चुने जाने से किरण राव बेहद खुश हैं. 

नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन द्वारा अभिनीत’लापता लेडीज’ आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म है. ये आमिर खान प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है. इसके पहले उनकी ‘लगान’, ‘तारे जमीं पर’ और ‘पीपली लाइव’ भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli