बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) के बीच खटपट की खबरें वैसे तो काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके साथ की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हालांकि तलाक की खबरों पर न तो अभिषेक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही ऐश्वर्या ने इस मामले में अब तक कुछ कहा है. अब तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने पति अभिषेक के अंदाज में मैरिज रिंग फ्लॉन्ट किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) 2024 इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए मिला है, लेकिन जब वो इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए दुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, तब उनकी उंगली में मैरिज रिंग नहीं थी. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को दर्द और तकलीफ में देख जब उड़ गई थी अमिताभ बच्चन की नींद, रातों-रात करना पड़ा था यह काम (When Amitabh Bachchan Lost His Sleep After Seeing Aishwarya Rai in Pain and Suffering, This Work Had to Be Done Overnight)
दुबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय की उंगली में मैरिज रिंग न देखकर लोग फिर से उनके तलाक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे कि एक्ट्रेस और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और लगता है कि दोनों का फाइनली तलाक होने वाला है.
हालांकि ऐश्वर्या राय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी उंगली में मैरिज रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. शादी की अंगूठी दिखाकर ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे ही सबकी बोलती बंद कर दी है. भले ही उन्होंने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है, जैसे कि उनके बीच सबकुछ ठीक है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय एक लॉबी में खड़ी हैं. उनके साथ बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं. ऐश किसी महिला से मिलती हैं और बात करती हैं. हालांकि वो जिस तरह से कैमरे के सामने अपनी उंगली में रिंग को फ्लॉन्ट करती हैं, उससे तो साफ जाहिर होता है कि उन्होंने तलाक की अफवाहों पर अभिषक बच्चन स्टाइल में शादी की रिंग दिखाकर जवाब दे दिया है. यह भी पढ़ें: #SIIMA 2024: रेड कार्पेट पर कैद हुए ऐश्वर्य राय बच्चन और आराध्या बच्चन के एडोरेबल मोमेंट्स, कहीं नहीं दिखाई दिए अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan And Aaradhya Bachchan’s Adorable Moment Captured On SIIMA 2024 Red Carpet, Abhishek Bachchan Nowhere In Sight )
Aishwarya rai back with her wedding ring at Paris fashion week.
byu/FilmyInsaan inBollyBlindsNGossip
बता दें कि कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने भी तलाक की अफवाहों पर कुछ इसी अंदाज में अपनी चुप्पी तोड़ी थी. दरअसल, अभिषेक बच्चन जब पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस गए थे, तब उनसे ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक को लेकर सवाल पूछा गया, तब एक्टर ने अपनी मैरिज रिंग दिखाते हुए कहा था कि मैं अब भी शादीशुदा हूं. अभिषेक के इस जवाब ने तलाक की सारी अफवाहों पर एक पल में विराम लगा दिया था.
रोशनी का त्योहार दिवाली एकता, ख़ुशी और जश्न का त्योहार है. इस साल टीवी के…
मेरे मन में विचारों की भीषण आंधी चल पड़ी. कहां गई भाभी की वो संवेदना?…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंह (Deepika Singh Ranveer Singh) फिलहाल पैरेंटहुड को एंजॉय कर…
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक फिल्मी करियर में…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhava) को चर्चा में बने हुए…
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कई…