Entertainment

जानें कहां हैं ‘कृष्ण’ के श्रीकृष्ण सर्वदमन बनर्जी, एक्टिंग छोड़ कर रहे हैं ये नेक काम, 200 बच्चों की पढ़ाई की उठा रहे हैं जिम्मेदारी (Know, Where is TV’s most popular ‘Shri Krishna’ Sarvadaman Banerjee these days and What is doing?)

आज पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार पूरी भक्ति और उत्साह के साथ मना रहा है. श्री कृष्‍ण टेलीविजन शोज में भी कई बार नजर आए हैं. कई एक्टर ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाई है. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का सीरियल ‘कृष्‍णा’ (‘Krishna’)भी टीवी पर बहुत हिट हुआ था. हर उम्र, हर वर्ग के लोगों ने ये सीरियल पसंद किया था. सर्वदमन बनर्जी (Sarvadaman Banerjee) इस सीरियल में भगवान कृष्‍ण के रोल में नजर आए थे और लोगों ने उन्हें इस रोल में इतना पसन्द किया कि आज भी वे भगवान कृष्‍ण के रोल के लिए ही जाने जाते हैं. हालांकि ‘कृष्‍णा’ के बाद सर्वदमन बनर्जी (Krishna aka Sarvadaman Banerjee) ने कुछ और शोज़ किए, लेकिन पिछले काफी समय से वो लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हैं. आइए जानते हैं कि आखिर वो कहां हैं आजकल और क्या कर रहे हैं.

टीवी नहीं फिल्में करना चाहते थे सर्वदमन बनर्जी
एक इंटरव्यू में सर्वदमन बनर्जी ने बताया था कि वो एक्टर तो बनना चाहते थे. एक्टिंग उन्हें पसंद थी, लेकिन वो टेलीविजन नहीं करना चाहते थे. उन्हें फिल्में करनी थीं. उनका मानना था कि फिल्मों में किए गए रोल्स लोगों को सालों तक याद रहते हैं. लेकिन टीवी पर निभाए गए किरदार लोगों को भूल जाते हैं. वो टीवी को आर्ट मानते ही नहीं.

कैसे मिला ‘कृष्‍णा’


सर्वदमन टीवी नहीं करना चाहते थे. लेकिन जब उन्हें रामानंद सागर के यहां से बुलावा आया तो वो यूं ही चले गए. वो शो करना नहीं चाहते थे. लेकिन जब श्रीकृष्‍ण के रोल के लिए उनका सिलेक्शन हो गया तो उन्होंने सोचा भाग चलते हैं. लेकिन तभी रामानंद सागर आ गए और उन्हें उनका डायलॉग्स पकड़ा दिया. और उन्हें ‘कृष्‍णा’ करनी पड़ी. फिर जो हुआ, वो अपने आपमें इतिहास है.

आज तक नहीं देखी ‘कृष्‍णा’


रामानंद सागर की ‘कृष्‍णा’ 10 सालों तक टीवी पर चली. शो को लोगों का अपार प्यार मिला. श्रीकृष्ण के रोल में सर्वदमन बनर्जी घर घर में पॉपुलर हो गए. उनकी मनमोहक मुस्कान लोगों को आज तक नहीं भूली है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सर्वदमन ने आज तक खुद अपना ये सीरियल नहीं देखा है. हालांकि वो मानते हैं कि इस शो ने उन्हें जितनी पॉपुलैरिटी दी, वो कोई और नहीं से सकता था.

एक्टिंग छोड़ आजकल क्या कर रहे हैं टीवी के कृष्णा
हालांकि

लेकिन इसके बाद वो अचानक गायब हो गए. आप भी सोच रहे होंगे कि वो आजकल कहां होंगे तो हम बता दें कि सर्वदमन बनर्जी ने एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना ली है और पहाड़ों पर जाकर बस गए हैं व वहां बेहद नेक काम कर रहे हैं. उन्होंने ऋषिकेश में अपना एक मेडिटेशन सेंटर शुरू कर दिया और इस सेंटर के जरिए लोगों को शांति और सुकून देने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो पंख नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं, जो न सिर्फ 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी उठाती है, बल्कि 50 महिलाओं के बेहतर जीवन के लिए भी काम कर रही है. सर्वदमन बनर्जी इस काम से बेहद खुश हैं और सुकून भरी जिंदगी जी रहे हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli