खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) ट्विटर के ज़रिए बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) ट्विटर के ज़रिए बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधने के लिए मशहूर हैं और कई बार वे ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुननी पड़ती है और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन फिर भी केआरके कंट्रोवर्सियल बयान बाजी करना नहीं छोड़ते. बॉलीवुड पर जमकर भड़ास निकालने वाले केआरके अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही कभी कुछ बोलते हैं. ऐसे में जब हाल ही में उन्होंने पर्सनल लाइफ की बात की और फैंस से शेयर किया कि वे दूसरी शादी करने की सोच रहे हैं.
केआरके के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक वो दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं, इतना ही नहीं केआरके एक-दो नहीं, बल्कि तीन शादियां करने के लिए तैयार हैं. वो भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की लडकियों से. उन्होंने खुद ट्वीट करके ये बात कही है कि इस्लाम में उन्हें चार बीवियां रखने की इजाजत है. केआरके अपने इस ट्वीट को लेकर फिलहाल जबरदस्त सुर्खियों में हैं.
अपने इस ट्वीट में केआरके ने लिखा है, ‘मैं तीन पाकिस्तानी लड़कियों से शादी करने को तैयार हूं. मैंने सिर्फ एक बार शादी की है और इस्लाम में मुझे चार बीवियां रखने की इजाजत कि.’ अपने इस ट्वीट के बाद उन्होंने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं. जिससे साफ पता चलता है कि केआरके ने यह बात मजाक में कही है लेकिन उनके इस मज़ाक पर भी उनका खूब मज़ाक बनाया जा रहा है और नेटीजन्स उनको ज़बरदस्त ट्रोल कर रहे हैं.
उनका मज़ाक उड़ाते हुए नेटीजन्स फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय लड़कियों में क्या कमी रह गई?’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको एक बीवी मिल गई, वही चमत्कार है’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कर लो भाई, अकेला भारत ही आपको क्यों झेले’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पाकिस्तान के अभी इतने भी बुरे दिन नहीं आए है’.
बता दें कि केआरके इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर अपने ट्वीट की वजह से भी चर्चा में हैं. हमेशा फिल्मों की बैंड बजानेवाले केआरके पठान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि पठान की रिलीज से पहले उन्होंने इस फिल्म मन भी खूब विरोध किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद उनके सुर अचानक बदल गये.
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…
टीवी के पॉपुलर शोज 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay actress) और 'कुछ रंग…