Entertainment

मां बनने वाली हैं कुंडली भाग्य की पालकी, शादी के 3 साल बाद पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रही हैं एक्ट्रेस सना सैयद… (Kundali Bhagya Fame Sana Sayyad Expecting Her First Baby)

कुंडली भाग्य बेहद पॉपुलर शो है और इसके तमाम कैरेक्टर्स लोगों के बीच अपनी अच्छी ख़ासी पहचान बना चुके हैं. शो में पालकी का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सना सैयद को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि वो अपना पहला बच्चा एक्स्पेक्ट कर रही हैं, हालांकि उन्होंने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है अपनी प्रेग्नेंसी की.

सना ने इमाद शामसी से साल 2021 में शादी की थी और अब रिपोर्ट्स के अनुसार कपल अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहा है. अब तक ये भी साफ़ नहीं है कि सना शो में काम कंटिन्यू करेंगी या फिर शो छोड़ देंगी.

सास बहू और साजिश की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सना मां बनने जा रही हैं और वो जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगी. सना के पति शोबिज़ का हिस्सा नहीं हैं. दोनों कॉलेज फ़्रेंड्स थे और फिर प्यार हो गया. कई साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.

सना और इमाद बेहद प्राइवेट पर्सन हैं और उनकी शादी में भी रिश्तेदार, करीबी दोस्त व चंद को स्टार्स ही थे. सना ने कई शोज़ में काम किया है लेकिन उनको पॉपुलैरिटी मिली दिव्य दृष्टि से. फैन्स को अब इंतज़ार है कि कब सना अपनी प्रेगनेंसी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli