Entertainment

इलियाना डिक्रूज ने शेयर की पार्टनर की तस्वीर, कन्फर्म किया- वे सिंगल पैरेंट नहीं हैं! (Ileana D’Cruz Shares Photo Of Partner, Confirms She Is Not A Single Parent)

बर्फी और रुस्तम जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार दुनिया को अपने पार्टनर से रूबरू करा ही दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर होस्ट किए AMA सेशन के दौरान पार्टनर की तस्वीर शेयर की. इस दौरान इलियाना ने फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों की जवाब भी दिए.

इसी साल अगस्त में बेबी बॉय को जन्म देने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में इस बात को कन्फर्म किया है कि वे अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की परवरिश अकेले नहीं कर रही हैं.

इलियाना ने बीते कल इंस्ट्रग्राम पर आस्क में एनीथिंग सेशन होस्ट किया था. इस सेशन में फैंस ने उनसे कई सवाल किए. सेशन के दौरान एक फैन ने इलियाना से पूछा गया कि वह अकेले अपने बेबी का ध्यान कैसे रखती हैं? तो इलियाना ने इस सवाल के जवाब में अपने पति माइकल डोलन के साथ वाली एक फोटो शेयर की.

एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि वे सिंगल पैरेंट नहीं हैं. शेयर की गई इस फोटो में इलियाना और माइकल डोलन एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. इस फोटोको शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं नहीं हूं…’ मैं अपने हस्बैंड के साथ मिलकर अपने बेटे की केयर कर रही हैं.

इस दौरान एक फैन ने यह भी पूछा, ‘क्या उनकी प्रेग्नेंसी में उनकी मां उनके साथ रही थीं?’ तो एक्ट्रेस ने अपनी और अपनी मां की एक फोटो शेयर की और बताया था कि उनकी मां उनकी प्रेग्नेंसी के पूरे प्रोसेस में साथ रही थीं. जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके बॉयफ्रेंड माइकल डोलन ने 13 मई 2023 को शादी की थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli