Categories: TVEntertainment

मां बनीं ‘महादेव’ की ‘पार्वती’ पूजा बनर्जी, लॉकडाउन में की थी ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी (Mahadev Actress Puja Banerjee Welcomes Baby Boy: Actress Had a Secret Wedding With Boyfriend Earlier This Year)


‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती फेम पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा माता-पिता बन गए हैं. पूजा ने प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया है. बच्‍चे के जन्‍म के बाद से यह टेलीविजन कपल खुशी से फूले नहीं समा रहा है.



कुणाल वर्मा ने ये खुशखबरी शेयर करते हुए कहा, ‘पूजा और मुझे ये बताते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि हम पैरेंट्स बन गए हैं. पूजा ने 9 अक्टूबर को एक बेटे को जन्‍म दिया है. जब पूजा बच्चे को जन्म दे रही थी, तब मैं उसके साथ ऑपरेशन थ‍िएटर में ही था. पूजा और हमारा बेटा, दोनों स्‍वस्‍थ हैं. मैं ईश्‍वर के आशीर्वाद का धन्‍यवाद करना चाहता हूं.’



कुछ दिनों पहले पूजा के बेबी शावर की फोटोज़ भी सामने आई थीं, जिसमें पूजा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.


पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी थी. तब पूजा ने चर्चाओं को सच बताते हुए कहा था, ‘हां, कुणाल और मैं हमारे जीवन में इस नए और खूबसूरत दौर में प्रवेश को लेकर उत्साहित हैं. मैं अब एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने निजी समय का आनंद ले रही हूं.’


पूजा ने बताया था कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह अप्रैल महीने से ही अपने घर में थीं और बाहर नहीं निकलीं. बेटे के जन्‍म के बाद यह कपल पारंपरिक तौर पर सात फेरे लेने की योजना बना रहा है.

मई में ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ छोड़ दिया था


टीवी शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ में मुख्य भूमिका निभा रही पूजा ने मई में शो छोड़ दिया था. तब इसकी वजह उन्होंने निजी बताई थी. बाद में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के कारण शो छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा था, ‘मैंने प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करना जारी रखा था, लेकिन महामारी के कारण, मुझे लगा कि सावधानी बरतना और घर पर रहना जरूरी है. मैं अगले साल तक काम पर लौटने की प्लानिंग कर रही हूं.’ और उम्मीद है कि यह महामारी तब तक खत्म हो जाएगी.’



कर चुके हैं सीक्रेट मैरिज, अब लेंगे सात फेरे


बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने लॉकडाउन के दौरान गुपचुप तरीके से शादी की थी. इसी साल 15 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की थी. शादी की न्यूज़ भी दोनों ने फैन्स से शेयर की थी. हालांकि दोनों का शादी को लेकर प्लान काफी दिनों से था और दोनों अप्रैल में ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे वो भी गाजे- बाजे के साथ, लेकिन कोरोना ने दोनों के इन सपनों पर पानी फेर दिया. इसके कुछ दिन बाद ही पूजा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की घोषणा की थी.

ट्रेडिशनल वेडिंग में सात फेरे लेने की तैयारी


अब, जब एक्टर कपल के घर में बेबी आ गया है, पूजा की प्लानिंग है कि वह घर पर बच्चे के साथ सेटल होने के बाद एक ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे. पूजा बनर्जी ने बताया, ‘इस महामारी ने सब कुछ बदल दिया और यहां तक कि मेरी मां, जो कोलकाता में रहती हैं, वह भी हमारी रजिस्‍टर्ड शादी में शामिल नहीं हो सकीं. मैं जल्‍द ही एक समारोह की उम्मीद कर रही हूं और बच्चे के आने के बाद कुणाल के साथ फेरे लूंगी. उम्मीद है, मेरी मां भी इसमें शामिल हो पाएंगी.’

Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli