Entertainment

ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद हिना खान ने किया था सबसे पहले महिमा चौधरी को कॉल- एक्ट्रेस ने किया खुलासा, हिना को दी थी ये सलाह (Mahima Chaudhry Reveals She Was The First One Hina Khan Called After Breast Cancer Diagnosis, ‘I Advised Her To Stay In India For Treatment’)

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जंग जीत चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhari) एक इवेंट में शामिल हुई थी. जहां पर एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान (Hina Khan) के ट्रीटमेंट के बारे में बात की. महिमा ने खुलासा किया कि हिना खान को अपना ट्रीटमेंट (Treatment) भारत में कराने की सलाह दी थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी कुछ सालों पहले ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई थीं. लेकिन अब वे इस बीमारी से निजात पा चुकी हैं और पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं. अब वे अपने फैंस और लोगों को इस बीमारी से बचने और लड़ने के विषय में उन्हें जागरूक करती हैं.

हाल ही में महिमा चौधरी एक मीडिया एवेंट में गईं थीं, जहां पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान के ट्रीटमेंट पर बात की. महिमा ने बताया कि- ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस होने के बाद हिना खान ने सबसे पहला फोन मुझे किया था. हिना का फोन करना मुझे बहुत अच्छा लगा कि लाइफ के इस मुश्किल वक्त उन्होंने मुझे याद किया.

हिना ने मुझे बताया कि वे ट्रीटमेंट के अमेरिका जा रही हैं, तो मैंने उनसे कहा कि भारत में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे वह अपना इलाज यहां ही करवा सकती हैं.

क्योंकि अमेरिका में भी भारत के ही डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. जब सब दवाएं वही हैं, वही डॉक्टर हैं, ट्रीटमेंट भी एक जैसा है तो देश, परिवार और दोस्तों को छोड़कर वहां क्यों जाना. मेरी बात जब हिना को समझ आई तो फिर वे यहीं रह कर अपना ट्रीटमेंट कराने लगी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli