ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जंग जीत चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhari) एक इवेंट में शामिल हुई थी. जहां पर एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान (Hina Khan) के ट्रीटमेंट के बारे में बात की. महिमा ने खुलासा किया कि हिना खान को अपना ट्रीटमेंट (Treatment) भारत में कराने की सलाह दी थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी कुछ सालों पहले ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई थीं. लेकिन अब वे इस बीमारी से निजात पा चुकी हैं और पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं. अब वे अपने फैंस और लोगों को इस बीमारी से बचने और लड़ने के विषय में उन्हें जागरूक करती हैं.
हाल ही में महिमा चौधरी एक मीडिया एवेंट में गईं थीं, जहां पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान के ट्रीटमेंट पर बात की. महिमा ने बताया कि- ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस होने के बाद हिना खान ने सबसे पहला फोन मुझे किया था. हिना का फोन करना मुझे बहुत अच्छा लगा कि लाइफ के इस मुश्किल वक्त उन्होंने मुझे याद किया.
हिना ने मुझे बताया कि वे ट्रीटमेंट के अमेरिका जा रही हैं, तो मैंने उनसे कहा कि भारत में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे वह अपना इलाज यहां ही करवा सकती हैं.
क्योंकि अमेरिका में भी भारत के ही डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. जब सब दवाएं वही हैं, वही डॉक्टर हैं, ट्रीटमेंट भी एक जैसा है तो देश, परिवार और दोस्तों को छोड़कर वहां क्यों जाना. मेरी बात जब हिना को समझ आई तो फिर वे यहीं रह कर अपना ट्रीटमेंट कराने लगी.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…