मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के प्यार (Love) के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. आजकल अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. अब सुनने में अा रहा है कि वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह मन बना चुके हैं. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, मलाइका और अर्जुन कपूर अगले साल शादी (Wedding) करने का मन बना रहे हैं. रिर्पोट के अनुसार, मलाइका और अर्जुन को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनका रिश्ता काफ़ी स्ट्रॉन्ग है और वे अगले साल अपने प्यार को शादी का जामा पहना सकते हैं.
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफ़ी समय से रिलेशनशिप हैं. पहले मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की, लेकिन अब वे खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का प्रर्दशन कर रहे हैं. चाहे वो फिर रिएलिटी शो में हाथों में हाथ डाले नज़र आना हो या फिर साथ में वेकेशन मनाना. लगता है कि मलाइका और अर्जुन ने सोच ही लिया है कि जब प्यार किया तो डरना क्या….
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…