न्यूली वेड्स एक्ट्रेस मालविका राज ने सोशल मीडिया पर अपनी पिंक हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों की सीरीज़ शेयर की है. तस्वीरों में ऑरेंज कलर का लहंगा और मैचिंग एक्सेसरीज़ पहने हुए एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी प्यारी लग रही है.
कभी ख़ुशी कभी गम की पू यानि मालविका राज ने अपने सपनों के राजकुमार प्रणव बग्गा के संग सात फेरे लिए हैं. एक्ट्रेस ने अपने ड्रीम मेन के साथ 29 नवंबर, 2023 को गोवा में ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग कर अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत की. शादी के बाद से मालविका लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर रही है.
एक्ट्रेस मालविका ने अपने पिंक हल्दी समारोह की झलकियों को शेयर कर अपने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. शेयर की गई फोटोज की सीरीज़ में कपल के फेस पर शादी की ख़ुशी और चमक साफ़ नज़र आ रही है. इन तस्वीरों में कपल अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ मस्ती करता हुआ नज़र आ रहा है.
तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि शुरुआत में हल्दी की रस्म निभाने के लिए कपल पर पीली हल्दी लगाई है. लेकिन बाद में मालविका की सहेलियां एक्ट्रेस के फेस पर पिंक कलर का लिक्विड लगते हुए दिखाई दे रही हैं. कुछ तस्वीरों में कपल के दोस्त और फैमिली उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं.
मालविका और प्रणव ने अपने पिंक हल्दी सेरेमनी के लिए ब्राइट ऑरेंज कलर के आउटफिट चुने, जिनमें वे बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे. बिना मेकअप के एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही थीं.
होने वाली दुल्हन के चेहरे पर नेचुरल ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा था. बालों का जुड़ा पर्ल और फ्लोरल वाले एयरिंग्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया. वहीं प्रणव ने अपनी होने वाली दुल्हन के साथ मैचिंग रंग की जैकेट ड्रेस पहनी हुई थी.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…