टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई से दर्शकों के बीच मशहूर हुए एक्टर सुमित राघवन की पत्नी एक अजीबो-गरीब घटना की शिकार हुई हैं. इस घटना के अनुसार मराठी अभिनेत्री और सुमित की पत्नी चिन्मयी सुर्वे के सामने अचानक एक अजनबी शख्स आकर हस्तमैथुन करने लगा. जब तक चिन्मयी कुछ कर पातीं वो वहां से भाग निकला, पत्नी के साथ हुई इस गंदी हरकत की जानकारी सुमित ने ट्वीट करके दी है.
उन्होंने ट्वीट करके बताया कि जब उनकी पत्नी चिन्मयी विले पार्ले इलाके में थीं तब वहां एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू में बैठा एक शख्स उनकी पत्नी को देखकर उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. जब पत्नी ने आप बीती बताई, तब सुमित ने इस घटना की शिकायत ऑनलाइन एफआईआर से की और अपनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
सुमित ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू के आखिरी चार अंक भी बताए, जिसे उनकी पत्नी ने घटना के वक्त नोट कर लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ड्राइवर ने ग्रे रंग की सफारी पहनी हुई थी और गाड़ी पार्ले तिलक स्कूल के पास ही पार्क थी. लेकिन जब उसने चिन्मयी सुर्वे को देखा तो उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा और वहां से फरार हो गया था, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
यह भी पढ़ें: शाहिद और श्रद्धा की हुई बत्ती गुल, झोपड़ी में रहने को हुए मजबूर !
[amazon_link asins=’B077FRKNW2,B0798R8557,B0798RL6N8,B078FYXRNW’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e4ff1ec-1614-11e8-979d-6556e7e56391′]
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हज़ारों…
इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…
... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…
टेलीविजन के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ…
जब से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक प्यारी से बेटी राहा (Father Of…
न जाने कितने ही लोग व्यर्थ में जीवन काट देते हैं एक ही व्यक्ति के…