Entertainment

‘बिग बॉस 9’ की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने पति के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का केस कराया दर्ज़ (Mandana Karimi Files Domestic Violence Case Against Husband Gaurav Gupta)

बिग बॉस सीज़न 9 से सुर्खियों में आईं ईरानियन मॉडल मंदना करीमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंदाना ने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज़ कराया है. दो साल के अफेयर के बाद इसी साल 25 जनवरी को मंदाना और गौरव ने शादी की पर 6 महीनों के भीतर ही इनके बीच दूरियां आ गई हैं.

ख़बरे हैं कि मंदाना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि शादी के बाद उनके पति गौरव ने उन पर हिंदू बनने के लिए दबाव डाला. उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले 7 हफ़्तों से उन्हें ससुराल में आने भी नहीं दिया गया है. मंदाना ने अपनी याचिका में गुज़ारा भत्‍ता के लिए 10 लाख रुपये और मानसिक पीड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग भी की है.

अब तक गौरव गुप्ता की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है.

बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023
© Merisaheli